Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I am captain for next few months BCCI should look for future options says Rohit Sharma in review meeting reports

अगले 2-3 महीने मैं कप्तान हूं, BCCI भविष्य का विकल्प देख ले...रोहित शर्मा ने कर दिए अपने इरादे साफ!

  • अगले 2-3 महीने मैं कप्तान हूं, BCCI भविष्य का विकल्प देख ले। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये बात कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर हुई रिव्यू मीटिंग में कही है। रोहित ने आखिरी मैच नहीं खेला था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
अगले 2-3 महीने मैं कप्तान हूं, BCCI भविष्य का विकल्प देख ले...रोहित शर्मा ने कर दिए अपने इरादे साफ!

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से शर्मनाक हार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली। ऑस्ट्रेलिया से हारने से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 3-0 से हारी थी। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा से सवाले होने ही थे, क्योंकि टीम के साथ-साथ उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था। इसके लिए 11 जनवरी को रिव्यू मीटिंग मुंबई के एक पांच सितारा होटल में हुई। इस दौरान कप्तानी पर भी सवाल उठे, जिस पर रोहित शर्मा ने अपने स्टांस क्लियर कर दिया है।

कोच गंभीर से भी कई सवाल बीसीसीआई के पदाधिकारी और सिलेक्टर्स ने किए। दैनिक जागरण की रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि वे अगले दो-तीन महीने कप्तान हैं, बोर्ड भविष्य का विकल्प देख ले। जाहिर है कि रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तो कप्तानी करेंगे ही, लेकिन इसके बाद शायद उनको इस आधार पर कप्तानी मिल सकती है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन कैसा होता है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किन-किन टीमों ने किया स्क्वॉड का ऐलान? भारत पर निगाहें

जब जय शाह बीसीसीआई के सचिव थे तो उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे तो रोहित ही कप्तान होंगे। हालांकि, WTC Final से बाहर भारत हो चुका है तो रोहित के पास अपनी कप्तानी साबित करना का यही मौका है। हालांकि, टेस्ट कैप्टेंसी और उनकी जगह अभी खतरे में है।

इस रिव्यू मीटिंग में जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर भी विचार हुआ। ज्यादातर पदाधिकारियों ने माना है कि जसप्रीत बुमराह कप्तानी के लिए उपयुक्त तो हैं, लेकिन समस्या यह है कि इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में वे खेल पाएंगे या नहीं? हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैच बुमराह ने खेले थे, लेकिन आखिरी मैच में वे चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उनको दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए उतरने से मना कर दिया गया। अब खबर ये भी है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच भी मिस कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें