Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hardik Pandya Shatters Virat Kohli Record for Most Runs in Death Overs After Hitting Fifty in India vs England 4th T20I

IND vs ENG: डेथ ओवरों में 'रनों के सिकंदर' बने हार्दिक पांड्या, धराशायी किया विराट कोहली का रिकॉर्ड

  • हार्दिक पांड्या डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध चौथे टी20 मैच में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG: डेथ ओवरों में 'रनों के सिकंदर' बने हार्दिक पांड्या, धराशायी किया विराट कोहली का रिकॉर्ड

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मुश्किल वक्त में अर्धशतकीय पारी खेली। हार्दिक ने सातवें नंबर पर उतरने के बाद 30 गेंदों में 53 रन बनाए। उन्होंने 4 चौक और इतने ही छक्के लगाए। वह 11वें ओर में आने के बाद 18वें ओवर में पवेलियन लौटे। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां अर्धशतक ठोका। 31 वर्षीय हार्दिक ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक धांसू रिकॉर्ड धराशायी कर दिया है। वह अब सबसे छोटे फॉर्मेट के डेथ ओवरों में 'रनों के सिकंदर' बन गए हैं।

दरअसल, हार्दिक ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेथ ओवरों (16 से 20) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह अंतिम पांच ओवरों में अपने करियर में अभी तक 174.23 के स्ट्राइक रेट से 1068 रन बटोर चुके हैं। वहीं, कोहली ने 192.54 के स्ट्राइक रेट से 1032 रन जुटाए। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हार्दिक-कोहली के बाद लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का है। दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी ने अपने करियर में 152.02 के स्ट्राइक रेट से 1014 रन बनाए।

ये भी पढ़ें:हर्षित बतौर तेज गेंदबाज आए और…कनकशन को लेकर ये क्या बोल गए कप्तान सूर्या?

हार्दिक ने एक और कारनामा अंजाम दिया है। वह T20I में 1500+ रन, 50+ विकेट और पांच फिफ्टी जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन चुके हैं। उन्होंने फिलहाल भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में 1803 रन बनाने के अलावा 94 विकेट हासिल किए हैं। पुणे टी20 की बात करें तो हार्दिक ने शिवम दुबे (34 गेंदों में 53) के साथ 87 रनों की साझेदारी कर भारत को 181/9 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने चौथा मुकाबला 15 रनों से जीता लेकिन कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा को लेकर हंगामा बरपा हो गया। भारत सीरीज में 3-1 से आगे है। पांचवां टी20 रविवार को मुंबई में होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें