Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harbhajan Singh bet on Virat Kohli in IND vs PAK match said I am going to make a big prediction

IND vs PAK मैच में हरभजन सिंह ने लगाया इस खिलाड़ी पर दांव, बोले- मैं बड़ी भविष्यवाणी करने जा रहा हूं...

  • पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हर किसी की नजरें विराट कोहली पर रहेगी। कोहली भले ही पिछले 4 महीने से आउट ऑफ फॉर्म हो, मगर जब बात आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ की आती है तो वह अपने रौद्र रूप में दिखाई देते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
IND vs PAK मैच में हरभजन सिंह ने लगाया इस खिलाड़ी पर दांव, बोले- मैं बड़ी भविष्यवाणी करने जा रहा हूं...

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और मौजूदा एक्सपर्ट हरभजन सिंह ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है, उन्होंने फैंस से मैच के बाद भांगड़ा करने का भी वादा किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी रविवार, 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच में हर किसी की नजरें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेगी। कोहली भले ही पिछले चार महीने से आउट ऑफ फॉर्म हो, मगर जब बात आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ की आती है तो वह अपने रौद्र रूप में दिखाई देते हैं।

हरभजन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में जरूर शतक लगाएंगे।

ये भी पढ़ें:दुबई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं यहां एक बड़ी भविष्यवाणी करने जा रहा हूं। विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन बनाएंगे, इस बारे में आपका क्या कहना है?"

उन्होंने आगे कहा, "हां, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके पिछले 4 महीने कैसे बीते हैं, अगर आप कल 100 रन बनाते हैं तो लोग निश्चित रूप से याद रखेंगे। तो चलो, चीकू, पूरा देश तुम्हारे साथ है। मुझे उम्मीद है कि तुम 100 रन बनाओगे, और मैं मैच के बाद भांगड़ा करूंगा।"

इस बड़े मैच से पहले कोहली को लेकर रिपोर्ट आई कि वे भारत के अभ्यास सत्र में अन्य खिलाड़ियों की तुलना में एक घंटा पहले आ गए थे, थ्रोडाउन ले रहे थे और स्पिन के खिलाफ अपनी तकनीक पर काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:Ind vs Pak मैच में इंडिया क्यों है खतरनाक? पाकिस्तान को चुभेगी राशिद की ये बात

हरभजन ने कोहली के बारे में कहा, "वह अपनी भूमिका को समझते हैं। लोग विराट कोहली को बल्लेबाजी करते और रन बनाते देखने के लिए उत्सुक हैं, और टीम को किसी और से ज्यादा उनकी जरूरत है। और, जाहिर है विराट कोहली, जब कॉम्पिटिशन कठिन हो जाता है, तो उनके जैसे खिलाड़ी हमेशा आगे आते हैं, और यह उनके लिए फॉर्म में आने का सही समय है और उन्हें जल्दी नेट पर वापस आते और दूसरों की तुलना में ज्यादा अभ्यास करते देखना अच्छा है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें