Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who has upper hand in India vs Pakistan Champions Trophy 2025 Match reveals Rashid latif

Ind vs Pak मैच में टीम इंडिया क्यों है खतरनाक? पाकिस्तान को चुभेगी राशिद लतीफ की ये बात

  • India vs Pakistan Match: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बताया है कि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में इंडिया का अपर हैंड है, क्योंकि उनके पास गेंदबाजी में बहुत सारे विकल्प हैं, जबकि बल्लेबाज भी फॉर्म में हैं। हमारे पास विकल्प बहुत ज्यादा नहीं हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 09:03 AM
share Share
Follow Us on
Ind vs Pak मैच में टीम इंडिया क्यों है खतरनाक? पाकिस्तान को चुभेगी राशिद लतीफ की ये बात

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल वैसे तो महामुकाबला कहा जाना चाहिए, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी का एक लीग मैच ही महामुकाबले से भी 100 गुना बड़ा होगा। ये मैच है इंडिया वर्सेस पाकिस्तान, जो आज यानी रविवार 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कौन सी टीम बेहतर है और इसके पीछे की वजह क्या है? इस बारे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कोच राशिद लतीफ ने कहा है कि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में ही नहीं, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया के अपर हैंड है। उन्होंने तर्क के साथ इसके पीछे की वजह बताई है। उनका कहना है कि कप्तान के पास विकल्प हैं कि वे किससे गेंदबाजी कराते हैं।

राशिल लतीफ ने जीयोन्यूज और आज तक के शो में कहा, "मेरे ख्याल से टीम इंडिया वन ऑफ द फेवरेट है। जिस तरह से उनकी परफॉर्मेंस शुरू हुई है, अभी इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अच्छा खेला। उनका लीन पीरियड या खराब शायद खत्म हो गया। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारे टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड से घर पर हारे। यह शायद सबसे खराब पीरियड था लास्ट 10 साल में इंडिया का, लेकिन इस वक्त हर कोई यही बात कर रहा है कि इंडिया के पास स्पिनर ज्यादा हैं। हम भी यही बात कर रहे हैं कि पांच स्पिनर हैं, लेकिन उनमें दो प्योर ऑलराउंडर हैं। उनको शायद उन्होंने काउंट नहीं किया।"

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान पर लटकी तलवार, आज भारत से हारा तो हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर!

उन्होंने आगे कहा, "अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की बात करते हैं, उसमें भी पाकिस्तान के पास चार स्पिनर्स थे, ये हम कह सकते हैं, क्योंकि शोएब मलिक थे, मोहम्मद हफीज थे, शादाब खान थे और इमाद वसीम भी थे तो जब आपके पास इतने अच्छे बैटर जो बॉलिंग भी कर सकते हैं, वो टीम हमेशा डोमिनेट करती है, कप्तान के पास वैरायटी आ जाती है, उसके पास ऑप्शन होते हैं कि बहुत सारे खिलाड़ी गेंदबाजी कर सकते हैं। यह चीज इस वक्त इंडिया को हासिल है। अगर इतिहास को देखें तो इंडिया की बॉलिंग हमेशा से पाकिस्तान को तंग करती हुई आई है।

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, "इंडिया की बैटिंग अच्छी है या बॉलिंग...यह लोग ये समझते हैं कि बैटिंग अच्छी है, लेकिन हमेशा पाकिस्तान को जो डिफीट मिली है, मुझे लगता है और मेरी ऑब्जर्वेशन है कि इंडिया की बॉलिंग ने तंग किया है और अभी भी ऐसे ही लगता है कि इंडिया की बॉलिंग तंग करेगी। हमारे बाबर आजम अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन उनके साथ दूसरे भी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। वहां पर विराट कोहली अगर नहीं बना रहे तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल रन बना रहे हैं, केएल राहुल हैं श्रेयस अय्यर हैं, नीचे आपके पास हार्दिक पांड्या हैं तो डेप्थ बहुत ज्यादा है।"

ये भी पढ़ें:LIVE: आज चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे हाई-वोल्टेज टक्कर, दुबई में भिड़ेंगे भारत-पाक

इसी शो में उन्होंने आगे कहा, "मैं यहां हार-जीत की बात नहीं कर रहा, लेकिन इस दफा जो इंडिया ने टीम अनाउंस की है वह पाकिस्तान को देख के या पाकिस्तान की सरफेस को देख के नहीं बनाई, उन्होंने दुबई की ड्राई पिचों को देख के अपनी टीम बनाई है। शायद इसीलिए इंडिया का अपर हैंड है, शायद नहीं, बल्कि यकीनन इंडिया का बहुत ज्यादा अपर हैंड है इस टूर्नामेंट में और पाकिस्तान वर्सेस इंडिया मैच में।" इससे साफ है कि राशिद लतीफ ने मान लिया है कि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में इंडिया बेहतर स्थिति में है।

IND vs PAK Live score लेटेस्ट Hindi News , क्रिकेट न्यूज , आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी , चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल , चैम्पियंस ट्रॉफी शेड्यूल से जुड़ी खबरें और चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा रन , चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें