Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Good headache to have Captain Rohit Sharma on Rishabh Pant vs KL Rahul Who will be wicketkeeper For England ODI Series

IND vs ENG: अच्छी सिरदर्दी होगी कि...पंत और राहुल को लेकर ये क्या बोल गए कप्तान रोहित शर्मा?

  • इंग्लैंड वनडे सीरीज में ऋषभ पंत और केएल राहुल में से कौन विकेटकीपिंग करेगा? कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के विकेटकीपर को लेकर तगड़ा हिंट दिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG: अच्छी सिरदर्दी होगी कि...पंत और राहुल को लेकर ये क्या बोल गए कप्तान रोहित शर्मा?

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार (6 फरवरी) से शुरू हो रही रही है। पहला मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जाना है। टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत और केएल राहुल के रूप में विकेटकीपर के दो ऑप्शन हैं। दोनों में से आगामी सीरीज में कौन विकेटकीपिंग करेगा? यह सवाल क्रिकेट फैंस के मन में लगातार चल रहा है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के विकेटकीपर को लेकर तगड़ा हिंट दिया है।

रोहित ने संकेत दिया कि विकेटकीपर पंत के अपनी भूमिका बरकरार रखने की संभावना है। कप्तान ने साथ कहा ही कि वनडे टीम के विकेटकीपर के रूप में पंत और राहुल में से किसी एक को चुनना अच्छी सिरदर्दी है। राहुल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पंत की गैर मौजूदगी में विकेटकीपिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 452 रन बनाए थे। उस समय पंत सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वह कार दुर्घटना की चोट से उबर रहे थे।

ये भी पढ़ें:रोहित ने CT के बाद रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, बोले- बोले- इस बारे में बात…

भारत ने आखिरी वनडे सीरीज पिछले साल सीरीज श्रीलंका दौरे पर खेली थी। राहुल ने तब श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में विकेटकीपिंग की थी। उन्होंने एक मैच में 31 रन बनाए और अन्य में शून्य पर आउट हुए। वहीं, पंत ने तीसरे और आखिरी मुकाबले में विकेटकीपिंग थी। उनके बल्ले से 6 रन निकले थे। भारतीय कप्तान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘राहुल पिछले कई वर्षों से वनडे प्रारूप में हमारे लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर आप पिछले 10-15 वनडे देखें तो उन्होंने वही किया है, जिसकी टीम को उनसे अपेक्षा थी।’’

ये भी पढ़ें:विराट या रोहित नहीं, ये दिग्गज है आमिर खान का 'नंबर वन' फेवरेट क्रिकेटर

उन्होंने कहा, ‘‘ऋषभ भी मौजूद हैं। हमारे पास उनमें से किसी एक को खिलाने का विकल्प है। दोनों ही अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।’’ रोहित ने आगे कहा, ‘‘यह अच्छी सिरदर्दी होगी कि राहुल या ऋषभ में से किसको खिलाएं। लेकिन अतीत के प्रदर्शन को देखते हुए, निरंतरता बनाए रखना भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’’ वैसे, पंत और राहुल को एकसाथ प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की उम्मीद कम है। हालांकि, भारत दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का विकल्प चुनेगा तो श्रेयस अय्यर को बाहर होना पड़ सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें