Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir to drop Indian superstar from Champions Trophy clash vs Bangladesh I have made my decision

मैंने फैसला कर लिया है…सीनियर खिलाड़ी को ड्रॉप करने की तैयारी में गौतम गंभीर, भारतीय कैंप में क्या खिचड़ी पक रही है?

  • भारत 5-5 स्पिनर्स के साथ चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पहुंचा है। ऐसे में विपक्षी टीम को देखकर रोहित-गंभीर किन वैरायटी के स्पिनर्स को मौका देता है ये देखने वाली बात होगी। भारत का आज पहला मैच बांग्लादेश से है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on
मैंने फैसला कर लिया है…सीनियर खिलाड़ी को ड्रॉप करने की तैयारी में गौतम गंभीर, भारतीय कैंप में क्या खिचड़ी पक रही है?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज आज यानी गुरुवार, 20 फरवरी से करने जा रही है। टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश से है। गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी किस प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेगी इस पर हर किसी की निगाहे हैं। दरअसल, भारत 5-5 स्पिनर्स के साथ यह टूर्नामेंट खेलने पहुंचा है। ऐसे में विपक्षी टीम को देखकर रोहित-गंभीर किन वैरायटी के स्पिनर्स को मौका देता है ये देखने वाली बात होगी। मैच से एक दिन पहले जो वीडियो सामने आया उसे देखकर तो यह लग रहा है कि टीम मैनेजमेंट सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ड्रॉप करने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें:रिजवान ने किस पर फोड़ा PAK की हार का ठीकरा, बातों ही बातों में बाबर आजम को लपेटा

जी हां, स्टार स्पोर्ट्स पर बुधवा को एक वीडियो सामने आया जिसमें गौतम गंभीर रवींद्र जडेजा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्सपर्ट पैनल में मौजूद अभिनव मुकुंद, पीयूष चावला और माइक हेसन का मानना ​​है कि गंभीर जडेजा को यह समझाते हुए नजर आ रहे हैं कि वह बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे।

वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा अक्षर पटेल से बात कर रहे थे और वह उन्हें कैसे और कहां गेंदबाजी करनी है उसके बारे में बता रहे थे। अक्षर और जडेजा एक ही तरह के स्पिनर है, बांग्लादेश की बैटिंग लाइनअप में अधिक लेफ्टी होने की वजह से इन दोनों में से किसी एक को ही प्लेइंग XI में मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें:दुबई की पिच पर आज बैट्समैन मचाएंगे धूम या चलेगा गेंदबाजों का चाबुक? जानें

माइक हेसन ने इस दौरान गंभीर की बॉडी लैंग्वेज को समझा और बताया कि वह जडेजा को समझाते हुे नजर आ रहे हैं कि वह उनके ऊपर वॉशिंगटन सुंदर को खिलाने का मन बना चुके हैं।

हेसन ने कहा, "वह (जडेजा) नहीं खेल रहे हैं। आप बॉडी लैंग्वेज से बता सकते हैं कि उन्हें बताया जा रहा है कि वह नहीं खेल रहे हैं। (गंभीर कह रहे हैं), 'यह मेरा फैसला है। मैंने यह कर लिया है। आप इससे सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अगला मैच खेल सकते हैं, लेकिन पहले मैच के लिए, हम ऑफ स्पिनर को खिला रहे हैं।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें