Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir Breaks Silence On Jasprit Bumrah Ruled out of Champions Trophy India Head Coach Says But all the details

मैं सारी डिटेल...बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, अब हेड कोच को इनसे उम्मीदें

  • जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने पर हेड कोच गौतम गंभीर ने रिएक्ट किया है। भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
मैं सारी डिटेल...बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, अब हेड कोच को इनसे उम्मीदें

टीम इंडिया को उस वक्त 440 वोल्ट का झटका लगा, जब धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए। वह पीठ के निचले हिस्से में चोट से जूझ रहे हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। संभावना जताई जा रही थी कि बुमराह 19 फरवरी से शूरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो सकते हैं लेकिन बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय फैंस का दिल तोड़ने वाली जानकारी दी। बीसीसआई ने अपडेटेड भारतीय स्क्वॉड से बुमराह का नाम हटा दिया। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में पेसर हर्षित राणा आए हैं। भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने अब बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंग्लैंड का तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद कहा कि बुमराह की कमी हमेशा खलेगी। कोच को हर्षित और अर्शदीप जैसे खिलाड़ियों से बहुत उम्मीदें हैं।

ये भी पढ़ें:बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक, लेकिन अगारकर ने… BCCI ऑफिशियल के बयान से मचा बवाल

गंभीर ने अहमदाबाद में तीसरे वनडे के बाद कहा, ''जाहिर है कि वह बाहर हो गए हैं। लेकिन मैं आपको सारी डिटेल नहीं दे सकता क्योंकि यह मेडिकल टीम पर निर्भर करता है कि वह कितने समय तक बाहर रहेंगे। एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में मेडिकल टीम ही निर्णय लेती है।" कोच ने कहा, ''जाहिर है कि हम उन्हें टीम में चाहते थे। हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। वह एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। हालांकि, कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होतीं। यह युवा खिलाड़ियों, जैसे हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के लिए एक अवसर है। कभी-कभी ये ऐसे अवसर होते हैं, जिनकी आपको तलाश होती है। हर्षित ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुछ अहम विकेट लिए हैं। हम सभी जानते हैं कि अर्शदीप क्या कर सकते हैं। हां, बुमराह की कमी हमेशा खलेगी। लेकिन मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी का वापस आना हमेशा अच्छा होता है।"

ये भी पढ़ें:पंत या राहुल, चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा विकेटकीपर? कोच गंभीर ने किया कंफर्म

बता दें कि हर्षित ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज में तीन मैचों में कुल 6 विकेट चटकाए। अर्शदीप को एक मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने अहमदाबाद में दो शिकार किए। अनुभवी पेसर शमी ने दो मुकाबलों में दो शिकार किए। वह आखिरी वनडे में भारतीय प्लेइंग का हिस्सा नहीं थे। भारत ने मंगलवार को अपने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में दो बदलाव किए। हर्षित के अलावा 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती की स्क्वॉड में एंट्री हुई है। उन्हें बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह शामिल किया गया। यशस्वी को इंग्लैंड सीरीज में एक मैच खेलने का अवसर मिला, जिसमें वह 15 रन ही बना सके। यह उनका वनडे डेब्यू मैच था। भारत हाइब्रिड मॉडल समझौते के तहत टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें