Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Squad for Champions Trophy Jasprit Bumrah medical report okay rehab done but ajit agarkar did not pick him

जसप्रीत बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक, लेकिन अगारकर ने… BCCI ऑफिशियल के बयान से मचा बवाल

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और उनकी जगह हर्षित राणा को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बुमराह की फिटनेस को लेकर काफी तरह की बातें चल रही हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
जसप्रीत बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक, लेकिन अगारकर ने… BCCI ऑफिशियल के बयान से मचा बवाल

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था, लेकिन फाइनल स्क्वॉड ऐलान करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी थी, और 11 फरवरी देर रात को पता चला कि जसप्रीत बुमराह चोट के चलते चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह हर्षित राणा को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है, वहीं यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर दुबई भेजा जा सकता है। बुमराह को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने कुछ ऐसा बयान दिया है, जिससे बवाल सा मच गया है।

पीटीआई पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा, ‘बुमराह को पांच सप्ताह के लिए ऑफ लोड के लिए कहा गया था, जिसके बाद स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर रजनीकांत और फीजियो तुलसी के साथ उनका रिहैब शुरू हुआ। एनसीए हेड नितिन पटेल ने जो रिपोर्ट भेजी थी, वह ठीक नजर आ रही थीं। लेकिन यह साफ नहीं था कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी तक गेंदबाजी शुरू कर पाएंगे या नहीं। जिसके बाद आखिरी कॉल चीफ सिलेक्टर अजीत अगारकर पर छोड़ दिया गया।’

बीसीसीआई ऑफिशियल ने कहा, ‘इसके बाद पूरी तरह से फिट नहीं हुए खिलाड़ी को स्क्वॉड में लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था। अगर मेडिकल टीम किसी खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर पूरी तरह से ग्रीन लाइट नहीं दे सकती, तो सिलेक्शन कमिटी ऐसे में किसी खिलाड़ी को लेकर कैसे रिस्क ले सकती है। बुमराह अगर मैच के बीच में फिर से चोटिल हो जाते, तो यह काफी शर्मनाक हो जाता। 2022 में बुमराह को लेकर एक बार ऐसी गलती हो चुकी है।’ 2024 टी20 वर्ल्ड कप भारत ने जीता था और इसमें बुमराह का रोल बहुत अहम था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें