Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़First Time in Champions Trophy history a left arm and a right arm wrist spinner same innings AFG vs SA

चैंपियंस ट्रॉफी में दिखा अनोखा नजारा, राशिद और नूर का कारनामा; क्या है खास

  • Champions Trophy 2025: क्रिकेट के मैदान पर हमेशा कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। पाकिस्तान स्थित कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में दिखा अनोखा नजारा, राशिद और नूर का कारनामा; क्या है खास

Champions Trophy 2025: क्रिकेट के मैदान पर हमेशा कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। पाकिस्तान स्थित कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब बाएं हाथ का रिस्ट स्पिनर और दाएं हाथ का रिस्ट स्पिनर एक ही पारी में गेंदबाजी करता नजर आया। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और नूर अहमद की जोड़ी ने यह कारनामा किया।

वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में भी
गौरतलब है कि राशिद खान दाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर हैं। वहीं, नूर अहमद बाएं हाथ के कलाइयों के स्पिन गेंदबाज हैं। इससे पहले इन दोनों ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में एक साथ गेंदबाजी की थी। अगर बात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले की करें तो इसमें राशिद खान ने 10 ओवरों में 59 रन खर्च किए। हालांकि वह कोई विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हुए। वहीं, नूर अहमद ने 9 ओवरों में 65 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें:सिर्फ हैट्रिक नहीं, अक्षर मिस कर गए बहुत कुछ; इतना भारी पड़ा रोहित का कैच छोड़ना
ये भी पढ़ें:अजहरुद्दीन, पांड्या से चहल तक, किन 10 क्रिकेटरों के हो गए तलाक

भारत के लिए इनके नाम रिकॉर्ड
किसी आईसीसी टूर्नामेंट में दो रिस्ट स्पिनर्स का एक ही पारी में गेंदबाजी करना अपने आप में अनोखा मौका है। 1996 और 1999 में खेले गए वनडे वर्ल्डकप में शेन वॉर्न और माइकल बेवन की जोड़ी भी इसमें शुमार है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इन दोनों वर्ल्ड कप में वॉर्न और बेवन ने बॉलिंग की थी। भारत के लिए 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव भी ऐसी जोड़ी में शुमार हो चुके हैं। इसी वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी ने भी यही काम किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें