Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England call up Tom Banton as cover for third ODI against India Jacob Bethell out of Series

दूसरे वनडे के बीच इंग्लैंड की टीम में हुआ बदलाव, टॉम बैंटन को किया गया टीम में शामिल

  • इंडिया और इंग्लैंड के बीच कटक में जारी दूसरे वनडे के बीच इंग्लैंड की टीम में बदलाव देखने को मिला है। टॉम बैंटन को टीम में शामिल किया गया है। वे आखिरी वनडे मैच के लिए भारत आने वाले हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे वनडे के बीच इंग्लैंड की टीम में हुआ बदलाव, टॉम बैंटन को किया गया टीम में शामिल

इंडिया और इंग्लैंड के बीच कटक में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में जब टॉस हुआ था तो इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव हुए थे। इनमें से दो बदलाव परिस्थितियों के हिसाब से किए गए, जबकि एक बदलाव चोट के कारण किया गया। जैकब बेथेल चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टॉस के बाद उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया। तीसरे वनडे मैच से पहले एक खिलाड़ी भारत पहुंचने वाला है।

इंग्लैंड की मेंस टीम ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए बल्लेबाज टॉम बैंटन को कवर के तौर पर बुलाया है। बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथेल, जो नागपुर में पहले वनडे में खेले थे, उनको बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है। सोमवार को टीम के अहमदाबाद पहुंचने पर चोट का और आकलन किया जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा और फिर इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान में ही इंग्लैंड को अपने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग मैच खेलने हैं।

ये भी पढ़ें:कटक वनडे मैच में भारतीय टीम में हुए 2 बदलाव, वरुण का डेब्यू; ये खिलाड़ी हुए बाहर

टॉम बैंटन, जिन्होंने आखिरी बार अगस्त 2020 में इंग्लैंड के लिए वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था, टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। वह वर्तमान में यूएई आईएलटी20 प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जहां उन्होंने 11 पारियों में 54.77 की औसत से 493 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। वह कल (सोमवार) भारत पहुंचने वाले हैं। जैकब बेथेल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम का हिस्सा हैं। अगर वे जल्द ठीक नहीं होते हैं तो टॉम बैंटन को टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि अब टूर्नामेंट को शुरू होने में सिर्फ 10 दिन का समय बाकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें