Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dinesh Karthik Says Mohammed Siraj could have been the ideal choice to replace Jasprit Bumrah Not Happy With 5 spinners

क्या बुमराह के रिप्लेसमेंट में हुई गलती? भारत के 'स्पिन पंजे' से खुश नहीं कार्तिक, बोले- ओपनर की जगह…

  • दिनेश कार्तिक ने भारतीय स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट और पांच स्पिनर को लेकर अपनी बेबाक राय रखी है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को अपने अभियान का आगाज करेगा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
क्या बुमराह के रिप्लेसमेंट में हुई गलती? भारत के 'स्पिन पंजे' से खुश नहीं कार्तिक, बोले- ओपनर की जगह…

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 20 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान का आगाज करेगी। रोहित ब्रिगेड के अभियान शुरू करने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने स्क्वॉड में तेज गेंबदबाज जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट और पांच स्पिनर को लेकर अपनी बेबाक राय रखी है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आखिरी समय में कुछ बदलाव किए, जिसमें चोटिल बुमराह की जगह युवा पेसर हर्षित राणा को शामिल किया गया। ओपनर यशस्वी जायसवाल को बाहर करने के बाद स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को अवसर दिया गया। चक्रवर्ती भारतीय स्क्वॉड में पांचवें स्पिनर हैं। कार्तिक भारत द्वारा पांच स्पिन गेंदबाजी विकल्पों के साथ टूर्नामेंट में जाने से बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं।

वहीं, कार्तिक को लगता है कि बुमराह के आइडियल रिप्लेसमेंट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज होते। उन्होंने क्रिकबज से कहा, ''देखिए, अगर आपको अनुभव के आधार पर जाना था तो सिराज आइडियल विकल्प हो सकते थे। हालांकि, हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ बहुत अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि भारतीय खेमा हर्षित राणा से बहुत प्रभावित है। मुझे लगता है कि टीम इंडिया अभी सिराज से ज्यादा उनके सपोर्ट में है।"

ये भी पढ़ें:शमी नहीं, ये खिलाड़ी पूरी करेगा बुमराह की कमी; धवन की बड़ी भविष्यवाणी

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं। इंग्लैंड वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सीनियर स्पिनर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय है। दुबई की परिस्थितियों में कुलदीप यादव भारत के लिए गेंद से एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल बल्ले से उपयोगी साबित हुए हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं। कार्तिक ने कहा कि स्क्वॉड में पांच स्पिनरों का होना यह दर्शाता है कि टीम मैनेजमेंट आदर्श संयोजन को लेकर अनिश्चित है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में कौन है 'रनों का राजा'? कोहली तो टॉप-10 से भी हैं बाहर

कार्तिक ने कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि पांच स्पिनर बहुत ज्यादा हैं। मुझे लगता है कि वे चार से भी काम चला सकते थे। और यहीं पर मुझे लगता है कि यह थोड़ा सा कंफ्यूजन दिखाता है, जो शायद एक कठोर शब्द है। हालांकि, यह निश्चित नहीं है कि वास्तव में क्या करना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने एक टीम की घोषणा की और फिर उन्होंने एक सलामी बल्लेबाज की जगह एक और स्पिनर को शामिल किया।”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर।

अगला लेखऐप पर पढ़ें