Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dew made life easier for Australia vs England in Champions Trophy 2025 Match in Lahore admits Josh Inglis

लाहौर में जोश इंग्लिस के सामने क्यों बेबस नजर आए अंग्रेज? शतकवीर ने खुद बताया कारण

  • लाहौर में जोश इंग्लिस के सामने अंग्रेज क्यों बेबस नजर आए? इसके पीछे का कारण खुद शतकवीर इंग्लिस ने बताया है। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड रन चेज चैंपियंस ट्रॉफी में की और इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
लाहौर में जोश इंग्लिस के सामने क्यों बेबस नजर आए अंग्रेज? शतकवीर ने खुद बताया कारण

इंग्लैंड की टीम ने जब 352 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में दिया तो हर किसी को लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना कठिन होगा। हालांकि, एक चीज थी, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को आसानी से जीत लिया। जोश इंग्लिस ने तूफानी शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई, लेकिन उनके इस शतक से ज्यादा जीत में अहम योगदान रात को पड़ने वाली ओस का था। इस मैच में ड्यू फैक्टर बहुत ज्यादा देखने को मिला, जहां गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में परेशानी हुई और फील्डर्स के लिए भी काम आसान नहीं था। वहीं, बल्लेबाजों की ओस से बल्ले-बल्ले हो जाती है।

वर्ल्ड कप 2023 विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाले जोश इंग्लिस ने माना है कि ऑस्ट्रेलिया द्वारा इंग्लैंड को बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मात देने में ओस की प्रमुख भूमिका थी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ये हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ, जिसमें 700 से ज्यादा रन बने। पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में इतनी बड़ी रन चेज हुई और 700 से ज्यादा रन भी इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक मैच में पहली बार बने। बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए 165 रनों की पारी खेली, जो चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है।

ये भी पढ़ें:Ind vs Pak मैच में इंडिया क्यों है खतरनाक? पाकिस्तान को चुभेगी राशिद की ये बात

पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोश इंग्लिस ने कहा, "मुझे लगता है कि किसी भी वनडे मैच में 350 का स्कोर बहुत बड़ा होता है, लेकिन हम जानते थे, हमने पिछले कुछ दिनों से रात में यहां अभ्यास किया है और लगभग 7.30 - 8 बजे ओस बहुत ज्यादा हो जाती है। इसलिए, हम जानते थे कि रन चेज के दौरान यह हमारे पक्ष में था और अगर हम इसे काफी गहराई तक ले जा सकते हैं तो पीछे के छोर पर गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगी। इससे हमारा काम आसान हो गया, विकेट पर गेंद स्किड होकर आ रही थी और इससे वास्तव में हमारे रन चेज में मदद मिली।"

उन्होंने आगे ये भी बताया कि साझेदारियों ने मैच में जान डाली। उन्होंने बताया, "मुझे लगता है कि सबसे पहले शॉर्टी (मैथ्यू शॉर्ट) और मार्नस (लाबुशेन) के बीच की साझेदारी वाकई महत्वपूर्ण थी। उन्होंने वहां एक तरह से मंच तैयार किया, जिससे हमें अच्छी शुरुआत मिली। हम शुरुआत में रन रेट के आसपास थे, इसलिए यह हमारे लिए बहुत मददगार रहा। और फिर, हां, मैं और कैरी, हमने वास्तव में वहां बहुत कुछ नहीं कहा। कैरी जब बल्लेबाजी करते हैं तो काफी शांत रहते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि हम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें