Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Devdutt Padikal Prasidh Krishna Abhimanyu Easwaran Washington Sundar to play knockout matches of Vijay Hazare Trophy

ऑस्ट्रेलिया में BGT खेलने के बाद सीधे विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे ये क्रिकेटर, हो गया ऐलान

  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले हैं। ईश्वरन को एक भी मैच बीजीटी में खेलने का मौका नहीं मिला।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
ऑस्ट्रेलिया में BGT खेलने के बाद सीधे विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे ये क्रिकेटर, हो गया ऐलान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, पेसर प्रसिद्ध कृष्णा और ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट फेज में खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर सेमीफाइनल से तमिलनाडु की टीम से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा अन्य किसी खिलाड़ी के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की जानकारी सामने नहीं आई है।

देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा सिडनी से बुधवार को भारतीय टीम के साथ प्रस्थान कर चुके हैं, लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन को एक दिन पहले ही भारत आने की अनुमति मिल गई थी। क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ बंगाल ने उनकी फ्लाइट का टिकट एक दिन पहले ही बुक कर दिया था। वह ऑस्ट्रेलिया से पहले सिंगापुर और फिर अहमदाबाद आएंगे। इसके बाद वहां से बड़ौदा आकर अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:BGT की पिचों को लेकर ICC ने सुनाया फैसला, पांच में से एक ने किया बेहद हैरान

अभिमन्यु ईश्वरन के लिए ऐसा पहली बार होगा कि वह दो महीनों के बाद किसी मैच का हिस्सा बनेंगे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट मैच में खेलने का अवसर नहीं मिला। वहीं, केएल राहुल ने ब्रेक का अनुरोध किया है। वे इस वजह से विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलेंगे, क्योंकि वे पांचों टेस्ट मैचों का हिस्सा थे, जो कि एक लंबा दौरा था।

प्री-क्वॉर्टरफाइनल में कल यानी गुरुवार 9 जनवरी को बंगाल को हरियाणा से भिड़ना है। अभिमन्यु आज टीम के साथ अभ्यास भी करेंगे। बंगाल की टीम के एक और सदस्य आकाश दीप पीठ में लगी हल्की चोट के कारण विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। इसी चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट का हिस्सा नहीं ले पाये थे। स्वदेश लौटने के बाद वह सीधे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु जाएंगे।

ये भी पढ़ें:धमाकेदार वापसी के लिए बेकरार शमी, BGT को किया मिस; अब बड़े मंच पर हैं निगाहें

बड़ौदा के खिलाफ क्वॉर्टरफाइनल मैच से पहले प्रसिद्ध और पडिक्कल के 10 जनवरी तक कर्नाटक टीम में शामिल होने की उम्मीद है। पडिक्कल पर्थ में भारत की 295 रन की जीत में टीम का हिस्सा थे, लेकिन रोहित शर्मा की टीम में वापसी के बाद उन्हें किसी भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। वे अब विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद सीधे आईपीएल खेलेंगे, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनको चुना जाना मुश्किल है। हरियाणा और बंगाल के बीच प्री-क्वॉर्टर फाइनल वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाए, जबकि दूसरा प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच इसी शहर के मोती बाग स्टेडियम में राजस्थान और तमिलनाडु की टीम के बीच खेला जाएगा।

IND vs PAK Live score लेटेस्ट Hindi News , क्रिकेट न्यूज , आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी , चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल , चैम्पियंस ट्रॉफी शेड्यूल से जुड़ी खबरें और चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा रन , चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें