Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy Towhid Hridoy hits first odi century during Bangladesh vs India 2nd Match after hardik drop him on 23

हार्दिक पांड्या की एक गलती का तौहीद हृदोय ने उठाया भरपूर फायदा, ठोक दिया शतक; ऐसा करने वाले नौवें खिलाड़ी

  • तौहीद हृदोय ने भारत के खिलाफ गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में शतक जड़ा। 23 के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने उनका कैच छोड़ा, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने सेंचुरी लगाकर बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
हार्दिक पांड्या की एक गलती का तौहीद हृदोय ने उठाया भरपूर फायदा, ठोक दिया शतक; ऐसा करने वाले नौवें खिलाड़ी

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने गुरुवार को शानदार शतक लगाया है। भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच के दौरान बांग्लादेश के तौहीद ने 114 गेंद में शतक पूरा किया। वनडे करियर में उनका ये पहला शतक है। सिर्फ 51 गेंद के अंदर पांच विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की टीम मुश्किल में थी लेकिन तौहीद ने जैकर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 150 से ज्यादा रन की साझेदारी करके टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। तौहीद आखिरी ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए।

तौहीद ने 118 गेंद में 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। हर्षित राणा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। तौहीद हृदोय को 23 के निजी स्कोर पर बड़ा जीवनदान मिला था। हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश की पारी के 20वें ओवर में मिड ऑफ पर उनका आसान कैच छोड़ा। हालांकि उसके बाद तौहीद ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वनडे करियर का पहला शतक ठोका।

ये भी पढ़ें:51 गेंद में गिरे 5 विकेट फिर जैकर-तौहीद ने कर दिया कमाल, की सबसे बड़ी साझेदारी

तौहीद हृदोय चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले बांग्लादेश के सिर्फ एक बल्लेबाज ने ये कारनामा किया है। तमीम इकबाल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 2017 में 128 रन की धमाकेदारी पारी खेली थी। बांग्लादेश ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत के खिलाफ 49.4 ओवर में 228 रन का स्कोर खड़ा किया।हृदय और जाकिर ने बांग्लादेश को ऐसे समय में संभाला जब टीम 35 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी। दोनों ने छठे विकेट के लिए 154 रन की भागीदारी निभाई जो इस विकेट के लिए किसी भी टीम द्वारा भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 53 रन देकर पांच विकेट झटके और सबसे कम मैच में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। हर्षित राणा ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट अपने नाम किए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें