Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy pak vs nz Kane Williamson 6 year streak break after he score one run against pakistan

6 साल से केन विलियमसन ने नहीं बनाए थे 10 से कम रन, 2019 के बाद पहली बार टूटा ये सिलसिला

  • पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में केन विलियमसन सिर्फ एक रन ही बना सके। 6 साल बाद ऐसा हुआ है, जब केन विलियमसन सिंगल डिजिट के अंदर आउट हुए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
6 साल से केन विलियमसन ने नहीं बनाए थे 10 से कम रन, 2019 के बाद पहली बार टूटा ये सिलसिला

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में सस्ते में पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन 2 गेंद में सिर्फ एक रन ही बना सके। इसी के साथ केन विलियमसन का सिंगल डिजिट पर ना आउट होने का लगातार 6 साल से चला आ रहा रिकॉर्ड टूट गया। विल यंग और कप्तान टॉम लैथम के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को पांच विकेट पर 320 रन बनाए।

39 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने पहला विकेट गंवाया, इसके बाद केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिए उतरे। हालांकि वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और नसीम शाह का शिकार बने। 5 जनवरी 2019 के बाद केन विलियमसन पहली बार डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके। इससे पहले वह श्रीलंका के खिलाफ नौ गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए थे।

इस दौरान केन विलियमसन ने 38 मैचों की 36 पारियों में 1775 रन बनाए और उनका औसत 61.20 रहा। केन ने तीन शतक और 12 अर्धशतक लगाए। 2019 में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे। उन्होंने नौ पारियों में 578 रन बनाए। विश्व कप में उन्होंने दो अर्धशतक और दो शतक भी लगाए।

ये भी पढ़ें:29 साल बाद PAK में हो रहा ICC टूर्नामेंट, नहीं दिखा फैंस का क्रेज; वॉन भी हैरान

यंग ने 113 गेंद में 107 रन बनाए, जबकि लैथम 118 रन पर नाबाद रहे। ग्लेन फिलिप्स ने नेशनल स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में 39 गेंद में 61 रन बनाए। यंग ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि लैथम ने 10 चौके और तीन छक्के जड़े। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड ने 17वें ओवर में 73 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।

युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने केन विलियमसन का कीमती विकेट लिया जो पिछली 35 वनडे पारियों में पहली बार दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान को कैच थमाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें