भारत को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा की किस्मत चमकी
- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में हर्षित राणा को जगह मिली है। वहीं, यशस्वी की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है।
Jasprit Bumrah champions trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय गेंदबाजी की जान जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं। बुमराह अभी भी अपनी पीठ की परेशानी से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। यह चोट उन्हें जनवरी में सिडनी टेस्ट के दौरान लगी थी, जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज से भी बाहर हो गए थे। उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में एंट्री मिली है। वहीं, यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया बुमराह के बगैर मैदान में उतरेगी। हाल ही में बेंगलुरु में स्कैन के दौरान बुमराह की पीठ में कोई गंभीर समस्या सामने नहीं आई थी, लेकिन वो अभी पूरी तरह से गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं हैं। उनके रिकवरी की निगरानी बीसीसीआई की मेडिकल टीम कर रही है।
लगातार दूसरी आईसीसी प्रतियोगिता से बाहर
जसप्रीत बुमराह एक बार फिर चोट के कारण आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी वह पीठ की चोट के चलते नहीं खेल पाए थे, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी।
बुमराह की जगह हर्षित, यशस्वी की जगह वरुण
आईसीसी ने सभी आठ भाग लेने वाली टीमों को 11 फरवरी तक अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम घोषित करने की समय सीमा दी थी। इसके बाद किसी भी बदलाव को टूर्नामेंट की तकनीकी समिति से मंजूरी लेनी होगी। बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है, उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल को 15 सदस्यीय टीम से बाहर किया गया है। उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है।
बुमराह कब तक मैदान में लौटेंगे? उनकी वापसी को लेकर कोई निश्चित समय-सीमा तय नहीं की गई है। संभावना है कि वह कुछ हफ्तों में दौड़ने (रनिंग) की शुरुआत करेंगे और फिर धीरे-धीरे गेंदबाजी में वापसी करेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपडेटेड भारतीय स्क्वायडः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती