मिठाई खाने की तस्वीर शेयर करके बुरे फंसे गौतम गंभीर, युवराज-इरफान ने लिए मजे
- भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रविवार को सोशल मीडिया पर मिठाई खाने की तस्वीर शेयर की, जिस पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और इरफान पठान ने मजे लिए।
भारतीय टीम शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच गई है। मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए बतौर कोच ये पहला आईसीसी इवेंट होगा और उनकी देखरेख में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस बीच मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह मीठा खाता हुए दिख रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और युवराज सिंह ने भी रिएक्ट किया है।
हाल ही में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था, जिसके बाद गौतम गंभीर की कोंचिंग पर सवाल खड़े हुए थे। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बाद भारत ने हाल ही में संपन्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवा दी थी। गौतम गंभीर ने मिठाई खाते हुए तस्वीर शेयर करके लिखा, ''जिंदगी छोटी है, इसे स्वादिष्ट बनाओ।'' इस पर इरफान पठान ने टांग खींचते हुए पूछा, ''भाई ये दाल राइस के बाद है?'' पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने लिखा, ''गौतम गंभीर अगर लाइफ छोटी हो तो तुम मुस्कुरा सकते हो।''
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी जिसमें भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से होगा। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए बड़ी भूमिका निभानी होगी क्योंकि ये स्टार बल्लेबाज टीम और देश के क्रिकेट परिदृश्य के लिए अनमोल हैं।
गंभीर का मानना है कि अगर कोई बाहर होता है तो किसी अन्य के लिए सुनहरा मौका बनता है। उन्हें उम्मीद है कि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी जिम्मेदारी लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चैंपियन्स ट्रॉफी से चोट के कारण बाहर होने से पैदा हुई कमी को पूरा करेंगे।
पिछले साल भारत की टी20 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बुमराह ने फाइनल में अहम स्पेल सहित 15 विकेट लिए थे लेकिन पीठ की समस्या के कारण आठ टीमों की प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं।
गंभीर ने कहा, ‘‘किसी का अवसर चूकना किसी और के लिए एक बड़ा अवसर हो सकता है। खेल में ऐसा ही होता है। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी (राणा, अर्शदीप और मोहम्मद शमी) अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम के लिए काम करेंगे।’’ बुमराह की जगह लेने वाले राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें मंगलवार रात चैंपियनस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया।