Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI has granted permission to watch one game for players families in Champions Trophy 2025 reports

चैंपियंस ट्रॉफी का एक मैच देखने के लिए दुबई जा सकता है भारतीय खिलाड़ियों का परिवार, BCCI ने दी अनुमति

  • बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिलाड़ियों के परिवारों को एक मैच देखने की अनुमति दी है। पहले इस बात की रिपोर्ट सामने आई थी कि इस पूरे टूर्नामेंट के लिए परिवार को साथ रहने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन अब एक मैच की मोहलत दी है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी का एक मैच देखने के लिए दुबई जा सकता है भारतीय खिलाड़ियों का परिवार, BCCI ने दी अनुमति

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद स्वदेश लौटे टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 10 सूत्रीय दिशानिर्देश जारी किए थे। इनमें से एक गाइडलाइन बीसीसीआई की ये थी कि बड़े दौरे पर खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार हर समय ट्रेवल नहीं करेगा। एक निश्चित अवधि के लिए ही परिवार खिलाड़ियों के साथ रहेगा। इसकी शुरुआत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ हो गई। 15 फरवरी को भारतीय टीम दुबई पहुंची। किसी भी खिलाड़ी के साथ परिवार नहीं था। हालांकि, अब बीसीसीआई ने थोड़ी सी ढील नियमों में दी है। भारतीय खिलाड़ी एक मैच के लिए अपने परिवार को अपने साथ रख सकते हैं।

अभी तक तमाम रिपोर्ट्स में यही दावा किया जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी छोटा टूर्नामेंट है। ऐसे में परिवार को खिलाड़ियों के साथ रहने और वीवीआईपी बॉक्स से मैच देखने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन अब दैनिक जागरण की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई ने सिर्फ एक मैच के लिए परिवार को साथ रखने और मैच देखने की अनुमति दी है। हाल ही में टीम मैनेजमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया से मुलाकात की थी और उस मीटिंग के बाद ही ये तय हुआ है कि खिलाड़ी एक मैच के लिए अपने परिवार को बुला सकते हैं।

ये भी पढ़ें:यह सब करने के लिए...चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना ये रिकॉर्ड भूले रोहित शर्मा

हालांकि, बीसीसीआई ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि खिलाड़ी को बोर्ड को बताना होगा कि किस मैच के लिए वे अपने परिवार को बुला रहे हैं, क्योंकि इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए। बोर्ड की अनुमति के बाद ही खिलाड़ियों को परिवार को साथ रखने की छूट दी जाएगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या किसी खिलाड़ी ने ये मांग की थी या फिर मैनेजमेंट के कहने पर बोर्ड इस बात के लिए राजी हुआ है कि कम के कम एक मैच के लिए परिवार खिलाड़ियों के साथ रहे। बता दें कि विदेश के 45 या इससे ज्यादा दिन के दौरे पर दो सप्ताह ही परिवार साथ में रह सकता है। अगर दौरा छोटा है तो एक सप्ताह से ज्यादा का समय खिलाड़ी अपने परिवार के साथ ट्रेवल नहीं करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें