Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़axar patel react on misses hat trick during india vs bangladesh match rohit sharma drop catch in slip watch video

मैं जश्न मनाने लगा था...हैट्रिक से चूके अक्षर पटेल का छलका दर्द; देखिए वीडियो

  • अक्षर पटेल ने कहा है कि जब गेंद ने बल्ले का किनारा लिया तो वह जश्न मनाने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन फिर जब गेंद रोहित से छिटक गई तो वह बिना रिएक्ट किए वापस लौट गए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
मैं जश्न मनाने लगा था...हैट्रिक से चूके अक्षर पटेल का छलका दर्द; देखिए वीडियो

भारत ने गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में 21 गेंदें शेष रहते बंगलादेश को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। शुभमन गिल ने शतक तो वहीं मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हॉल हासिल किया। बांग्लादेश की पारी के दौरान अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का सुनहरा मौका था लेकिन रोहित की गलती की वजह से अक्षर का हैट्रिक हासिल करने का सपना अधूरा रह गया। कैच छूटने पर रोहित खुद से काफी नाराज दिखे और जमीन पर हाथ पीटते हुए नजर आए। बांग्लादेश की पारी खत्म होने के बाद अक्षर पटेल ने हैट्रिक ना पूरा होने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अक्षर पटेल ने तन्जीद हसन और मुश्फिकुर रहीम को दूसरी और तीसरी गेंद पर आउट किया। जैकर अली हैट्रिक बॉल का सामना कर रहे थे लेकिन सही से नहीं खेल सके और गेंद बैट का किनारा लेकर स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के पास गई। रोहित के लिए ये एक आसान कैच था लेकिेन जल्दबाजी के कारण रोहित के हाथ से गेंद फिसल गई।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में गरजा शुभमन गिल का बल्ला, वनडे में ठोक दिया आठवां शतक

अक्षर पटेल ने पहली पारी समाप्त होने के बाद कहा, ''कई चीजें होती हैं। मैं नहीं जान पाया कि ये आउट था। लेकिन केएल ने अपील किया और ये आउट था। फिर मुझे दूसरा विकेट मिला। तीसरा, जब बैट का किनारा लगा, मुझे लगा कि मैंने हैट्रिक ले ली है। इस ओवर में काफी कुछ घटा। मैंने जश्न मनाना शुरू कर दिया और फिर मैंने देखा (रोहित ने कैच ड्रॉप कर दिया)। मैंने रिएक्ट नहीं किया और वापस चला गया। ये गेम का हिस्सा है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें