Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN shubman gill hits 8th odi century against bangladesh in Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में गरजा शुभमन गिल का बल्ला, वनडे में ठोक दिया आठवां शतक

  • शुभमन गिल ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे करियर का आठवां शतक जड़ा। गिल ने लगातार वनडे मैचों में शतक जमाया है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 112 रन की पारी खेली थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में गरजा शुभमन गिल का बल्ला, वनडे में ठोक दिया आठवां शतक

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में शतक जड़ दिया है। गिल ने गुरुवार को दुबई में खेले गये मैच में 125 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। गिल का वनडे में ये आठवां शतक है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी गिल ने शतक मारा था। गिल ने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और दो छक्के लगाए।

शुभमन गिल ने पिछली चार पारियों में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। इस दौरान उन्होंने दो बार शतक भी लगाया है। शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 59 गेंद में 69 रन बनाए। कोहली के साथ 43 और केएल राहुल के साथ 70 से ज्यादा रन की साझेदारी की।

ये भी पढ़ें:कोहली ने अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी की, अगले मैच में निकलेंगे आगे

शुभमन गिल सबसे कम पारियों में आठ शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने 51वीं पारी में आठवां शतक पूरा किया। इससे पहले शिखर धवन के नाम ये रिकॉर्ड था। धवन ने 57 पारियों में ये कारनामा किया था। विराट कोहली ने 68, गौतम गंभीर ने 98 और सचिन तेंदुलकर ने 111 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

शुभमन गिल ने 129 गेंदो में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से (नाबाद 101) रनों की पारी खेली। के एल राहुल ने 47 गेंदों में एक चौके और दो छक्का लगाते हुए (नाबाद 41) रन बनाए। केएल राहुल ने तनजीम हसन साकिब की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। भारत ने 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीता।

भारत के लिए सबसे कम पारियों में आठ वनडे शतक

51 शुभमन गिल

57 शिखर धवन

68 विराट कोहली

98 गौतम गंभीर

111 सचिन तेंदुलकर

शुभमन गिल - पिछली चार वनडे पारियां

87(96)

60(52)

112(102)

51*(73)

अगला लेखऐप पर पढ़ें