Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia in strong position in 2nd Test too vs Sri lanka after Alex Carey and Steve Smith Centuries

एलेक्स कैरी ने कप्तान स्मिथ के साथ मिलकर उड़ाए श्रीलंका के परखच्चे, दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया मजबूत

  • एलेक्स कैरी ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर श्रीलंका के परखच्चे उड़ा दिए। दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन बढ़त हासिल कर ली है। अभी विकेट सिर्फ तीन गिरे हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
एलेक्स कैरी ने कप्तान स्मिथ के साथ मिलकर उड़ाए श्रीलंका के परखच्चे, दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया मजबूत

कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ मजबूत स्थिति में है। एलेक्स कैरी 139 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ 120 रन बनाकर उनका साथ देते हुए आखिरी गेंद तक डटे रहे। इन दोनों की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गॉल में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट पर 330 का स्कोर खड़ा किया। इस तरह 73 रनों की बढ़त ऑस्ट्रेलिया के पास है और दूसरे टेस्ट में भी मेहमान टीम मजबूत स्थिति में है।

श्रीलंका ने मैच के पहले दिन यानी गुरुवार 6 फरवरी के नौ विकेट पर 229 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में मैथ्यू कुहनमन ने लाहिरू कुमारा को आउट कर श्रीलंका की पारी का अंत किया। लाहिरू कुमारा ने 26 गेंदों में मात्र दो रन बनाए। श्रीलंका की पूरी टीम 97.4 ओवर में 257 के स्कोर पर सिमट गई। कुसल मेंडिस (85) रन पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन लायन, मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुहनमन ने तीन-तीन विकेट लिए। ट्रैविस हेड ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें:स्मिथ का टेस्ट में शतक ठोकने का सिलसिला जारी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र 37 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिए। ट्रैविस हेड (21) और मार्नस लाबुशेन (चार) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्टीव स्मिथ ने उस्मान ख्वाजा के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। निशान पीरिस ने उस्मान ख्वाजा (36) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। ऐसे संकट के समय बल्लेबाजी करने आये एलेक्स कैरी ने स्टीव स्मिथ के पारी को संभाला।

दोनों बल्लेबाजों के बीच शानदार साझेदारी हुई और फिर दोनों ने अपने-अपने शतक पूरे किए। स्टीव स्मिथ 239 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाते हुए 120 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि एलेक्स कैरी ने 156 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के की मदद से 139 रन बनाकर अपने कप्तान के साथ नाबाद लौटे हैं। दिन का खेल समाप्त होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 330 का स्कोर खड़ा कर 73 रनों की बढ़त बना ली है और स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी 239 रनों की अविजित साझेदारी कर क्रीज पर मौजूद है। श्रीलंका की ओर से निशान पीरिस को दो विकेट मिले। प्रभात जयसूर्या ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें