Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणSuryakumar Yadav hold Shameful Record of Least runs and Lowest Average by an Indian captain in a T20I series

कप्तान सूर्यकुमार यादव का शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ और भी ज्यादा खराब, 5 मैचों में बनाए सिर्फ 28 रन

  • कप्तान सूर्यकुमार यादव का शर्मनाक रिकॉर्ड और भी ज्यादा खराब हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में दो शून्य के साथ उन्होंने कुल 28 रन बनाए, जो एक सीरीज में भारतीय कप्तान का सबसे कम स्कोर है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
कप्तान सूर्यकुमार यादव का शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ और भी ज्यादा खराब, 5 मैचों में बनाए सिर्फ 28 रन

सूर्यकुमार यादव जब तक टीम इंडिया के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा या हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेले, तब तक वे मिस्टर 360 वाले अंदाज में नजर आए थे। हालांकि, खुद की कप्तानी में सूर्या की चमक फीकी पड़ गई है। बल्ले से सूर्यकुमार यादव की हालत खराब है। इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तान थे। कप्तान के तौर पर उन्होंने सीरीज 4-1 से जीती, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर वे पूरी तरह फेल रहे। महज 28 रन वे सीरीज में बना पाए, जो एक शर्मनाक रिकॉर्ड है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 28 रन बनाए, जो एक सीरीज में भारतीय कप्तान का सबसे खराब प्रदर्शन है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल तीन पारियों में वे 26 रन बना पाए थे, लेकिन इस बार वे 5 पारियों में सिर्फ 28 रन बना सके हैं। उनका औसत इस सीरीज में 5.60 का रहा। इससे पहले भी कप्तान के तौर पर सबसे कम औसत एक टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव का ही था। वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल 8.66 के औसत से रन बना सके थे। इस तरह उनका रिकॉर्ड और भी खराब हो गया है।

ये भी पढ़ें:T20 सीरीज समाप्त, ये है ODI सीरीज का शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 14.33 के औसत से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2022 में 43 रन बनाए थे। ऋषभ पंत ने भी उस साल कप्तानी की थी और उनका औसत एक बल्लेबाज के तौर पर 14.50 का था। सूर्या के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करना तो अच्छा रहा है, लेकिन बल्ले से उन्होंने निराश किया है। वे नंबर तीन पर खेलें या नंबर चार पर, हर बार परेशान ही रहे हैं। वहीं, तिलक वर्मा नंबर तीन पर उनकी कप्तानी में दमदार दिखे हैं और वे लगातार रन बना रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें