Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs England ODI Series Full Schedule Ind vs Eng 1st one day match on 6th February and LIVE Streaming Details

T20 सीरीज समाप्त, जानिए क्या है अब वनडे सीरीज का शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

  • India vs England ODI Series Schedule: इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो चुका है। अब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है। इसके शेड्यूल के बारे में जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 12:42 PM
share Share
Follow Us on
T20 सीरीज समाप्त, जानिए क्या है अब वनडे सीरीज का शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

India vs England ODI Series Schedule: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का समापन रविवार 2 फरवरी को हो चुका है। अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम है, क्योंकि इसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ड्रेस रिहर्सल कहा जा रहा है। ये सीरीज इंग्लैंड और भारत दोनों ही टीमों की आईसीसी इवेंट से पहले आखिरी सीरीज है। ऐसे में ये सीरीज बहुत दिलचस्प होने वाली है। आप भी सीरीज के शेड्यूल और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स के बारे में जान लीजिए।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो पहला मैच गुरुवार 6 फरवरी को खेला जाएगा। ये मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें कटक का रुख करेंगे। कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरा मुकाबला रविवार 9 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं, तीसरा वनडे मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला बुधवार 12 फरवरी को आयोजित होगा। इसके बाद दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रस्थान करेंगी। भारतीय टीम दुबई जाएगी, जबकि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान जाएगी।

ये भी पढ़ें:अगर मैं भारतीय टीम में किसी भी हैसियत में होता तो…आमिर खान ने सुनाई दिल की बात

India vs England ODI Series Full Schedule

पहला वनडे मैच - गुरुवार 6 फरवरी को नागपुर में

दूसरा वनडे मैच - रविवार 9 फरवरी को कटक में

तीसरा वनडे मैच - बुधवार 12 फरवरी को अहमदाबाद में

नोट- सभी मैचों की टाइमिंग भारतीय समय के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे है। टॉस एक बजे फेंका जाएगा।

वहीं, अगर इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट की बात करें तो इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोसिनेमा नहीं, बल्कि हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर देख पाएंगे। वहीं, मैचों का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। अलग-अलग भाषाओं में आपको कमेंट्री सुनने को मिलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें