Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra claims Champions Trophy could be Virat Kohli Rohit Sharma and Ravindra Jadeja s last ICC event

'रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी'

  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के लिए आखिरी आईसीसी इवेंट साबित हो सकता है। इसके पीछे के कारणों के बारे में भी आकाश चोपड़ा ने बयान दिया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
'रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी'

भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा दावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को लेकर किया है। आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी विराट, रोहित और जडेजा के लिए आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है। उन्होंने बताया कि तीनों जिस अगले आईसीसी इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं, वह दो साल दूर है। इन तीनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया हुआ है। ऐसे में 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी इन तीनों दिग्गजों के लिए आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साबित हो सकता है।

पाकिस्तान और दुबई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ग्रुप ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ है। 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला इस टूर्नामेंट में खेलना है। अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, "मैं भारी मन से कह रहा हूं कि आप सही कह रहे हैं। इसकी प्रबल संभावना है। चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है और उसके बाद, इस साल एक और ICC इवेंट होगा, जो WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल है और हम वहां नहीं पहुंचे हैं। इसलिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा में से कोई भी उसमें नहीं खेलेगा।"

 

ये भी पढ़ें:कराची के मैदान पर पहुंच गई काली बिल्ली, रोकना पड़ गया ट्राई सीरीज का फाइनल

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, "उसके बाद, अगले साल ICC इवेंट T20 विश्व कप है, लेकिन तीनों ने उस प्रारूप से संन्यास ले लिया है। इसलिए तीनों वहां भी नहीं खेलेंगे। वनडे विश्व कप 2027 में होगा, जो थोड़ा दूर है। 2027 तक दुनिया बहुत अलग दिखेगी। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को भी लगता है कि यह उनका आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है।" कोहली, विराट और जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल जीतने के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। ऐसे में दो फॉर्मेट में खेलना और फिटनेस एक समस्या होना भी इन खिलाड़ियों के लिए आगे खेलने में बाधा बन सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें