Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़A Black Cat entered in ground during Pakistan vs New Zealand ODI Tri Series Final

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच के दौरान मैदान पर पहुंच गई काली बिल्ली, रोकना पड़ गया ट्राई सीरीज का फाइनल

  • पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच के दौरान कराची के मैदान पर एक काली बिल्ली पहुंच गई। इस दौरान ट्राई सीरीज का फाइनल रोकना पड़ गया। बाद में बिल्ली अपने आप ग्राउंड से बाहर चली गई।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच के दौरान मैदान पर पहुंच गई काली बिल्ली, रोकना पड़ गया ट्राई सीरीज का फाइनल

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था। इसी दौरान मैदान पर एक जानवर ने दस्तक दी और मैच को रोकना पड़ा। ट्राई सीरीज के फाइनल मैच के दौरान मैदान पर एक काली बिल्ली पहुंच गई। इस दौरान ट्राई सीरीज का फाइनल भी रोकना पड़ गया। बाद में बिल्ली अपने आप ग्राउंड से बाहर चली गई और मैच कुछ मिनटों के बाद फिर से शुरू किया गया। अक्सर इस तरह की घटनाएं क्रिकेट मैच के दौरान देखने को मिल ही जाती हैं।

कई बार कुत्ता तो कई बार सांप तो कई बार अन्य कोई जानवर मैदान पर आ जाता है। इसे सुरक्षा में चूक भी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि उनको मारना भी अपराध है। बेजुबान अक्सर मैच में खलल डालते हैं, लेकिन ये किसी के लिए भी नया नहीं है। काली बिल्ली का वीडियो खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में पीसीबी ने लिखा है, "हमारे पास मैदान पर क्रिकेट का आनंद ले रहे कुछ बिल्लियाँ हैं।" काली बिल्ली मैदान के एक छोर से दूसरे छोर पर जाती हुई देखी जा सकती है।

वहीं, अगर इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में 242 रन पर ढेर हो गई थी। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ पाया था। न्यूजीलैंड की टीम ने 243 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। डैरिल मिचेल 57 और टॉम लैथम 56 रन बनाने में सफल हुए थे, जबकि विल ओराउरकी ने 4 विकेट निकाले थे। 48 रनों की पारी डेवन कॉनवे ने खेली थी। अब दोनों टीमों की भिड़ंत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होनी है। इंडिया और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला होना है, जो ब्लॉकबस्टर मैच होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें