Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़3 Member NCA team is working on Jasprit Bumrah fitness to get match fit Waiting for final report before Champions Trophy

बुमराह के पास ज्यादा समय नहीं, 3 लोग कर रहे मैच फिट; चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अंतिम रिपोर्ट का इंतजार

  • एनसीए की तीन सदस्यीय टीम जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर काम कर रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बुमराह पर अंतिम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी।

Md.Akram पीटीआईMon, 10 Feb 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
बुमराह के पास ज्यादा समय नहीं, 3 लोग कर रहे मैच फिट; चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अंतिम रिपोर्ट का इंतजार

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मैच फिट होने के लिए उनके पास अधिक समय नहीं है। बुमराह पांच हफ्ते ही ‘ऑफ-लोडिंग’ पूरी कर चुके हैं, जिसके तहत खिलाड़ी को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी जाती है। इस दौरान खिलाड़ी जिम भी नहीं जाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) एनसीए से आने वाली सूचनाओं को सार्वजनिक नहीं होने दे रहा और उत्कृष्टता केंद्र तथा भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े चार-पांच लोगों को छोड़कर किसी और के पास इस तेज गेंदबाज की नवीनतम फिटनेस स्थिति के बारे में सटीक जानकारी नहीं है।

पीटीआई को हालांकि बेंगलुरु में बुमराह के साथ काम करने वाली कोर टीम के बारे में पता चला है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक को वापस मैदान पर लाने की कोशिश कर रही है। किसी चोटिल केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के लिए एनसीए एक स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच, चोट की निगरानी के लिए एक फिजियो और कौशल पर काम करने के लिए एक गेंदबाजी या बल्लेबाजी कोच आवंटित करता है जो ‘खेलने के लिए वापसी’ (आरटीपी) का भी एक हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: जडेजा ने 13वीं बार किया रूट का शिकार, बुमराह के क्लब में मारी एंट्री

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच रजनीकांत शिवगनम और फिजियो तुलसी राम युवराज खेल विज्ञान प्रमुख डॉ. नितिन पटेल के साथ बुमराह के रिहैबिलिटेशन पर काम कर रहे हैं। पटेल व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है कि राष्ट्रीय टीम के स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच सोहम देसाई और फिजियो कमलेश जैन को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है।’’ सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि बुमराह एनसीए में देसाई के साथ काम कर रहे हैं लेकिन देसाई इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सहयोगी स्टाफ के तौर पर उनके दुबई जाने की भी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:बुमराह ने जीता सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड, क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनकर रचा कीर्तिमान

अगर बुमराह को गेंदबाजी करने की अनुमति मिलती है तो उम्मीद है कि ट्रॉय कूली उन पर नजर रखेंगे और पटेल द्वारा उनकी उपलब्धता के बारे में तैयार की गई अंतिम रिपोर्ट बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर को भेजी जाएगी। मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को भी बुमराह की स्थिति के बारे में सूचित किया जाएगा। हालांकि, अगर बुमराह समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो बीसीसीआई सीधे हर्षित राणा को उनके स्थान पर नामित कर सकता है लेकिन उम्मीद है कि टीम उनके आईसीसी की इस बड़ी प्रतियोगिता के लिए फिट होने के लिए अंतिम क्षण तक इंतजार करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें