Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़In Chhattisgarh civic elections, somewhere 52 percent and somewhere 82 voting took place CM Baghel told the reason

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कहीं 52 तो कहीं 82 फीसदी मतदान; CM बघेल ने किसे ठहराया जिम्मेदार?

  • यह अंतर छोटी और बड़ी नगर पंचायत और नगरपालिकाओं में देखने को मिले हैं। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके पीछे की कई वजहें गिनाई हैं। जानिए उन्होंने क्या कहा…

Ratan Gupta एएनआई, रायपुरThu, 13 Feb 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कहीं 52 तो कहीं 82 फीसदी मतदान; CM बघेल ने किसे ठहराया जिम्मेदार?

छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग पर्सेंटेज में काफी अंतर देखने को मिला। यह अंतर छोटी और बड़ी नगर पंचायत और नगरपालिकाओं में देखने को मिले हैं। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके पीछे की कई वजहें गिनाई हैं। उन्होंने इसके लिए सबसे बड़ी गड़बड़ी परिसीमन में होना बताया है। आइए जानते हैं उन्होंने इसके पीछे किसे जिम्मेदार ठहराया है।

सीएम बघेल ने कहा कि हमारे जो छोटे नगर पंचायत और नगरपालिका हैं, वहां मतदान 78, 80 और करीब 82 फीसदी तक हुआ है। वहीं बड़े नगर निगमों में मतदान करीब 49 और 52 फीसदी के आसपास रहा है। इसके लिए उन्होंने सबसे बड़ी गड़बड़ी परिसीमन में होना बताया है। उन्होंने बताया कि पिछले जो वार्ड थे, उन्हें इस तरह से काटा गया कि पति का वोट इस वार्ड में है तो वहीं पत्नी का दूसरे वार्ड में है। तो इस तरह कई लोग अपना पोलिंग बूथ छोड़कर पांच बूथ क्रॉस करके वोट डालने जा रहा है। ना जाने कितने वोटर को तो पता ही नहीं है कि उसका वोट कहां है।

ये भी पढ़ें:पत्नी की सहमति के बिना अननेचुरल सेक्स करना अपराध नहीं, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

इसके बाद उन्होंने ईवीएम से जुड़ी बात भी कही। सीएम ने कहा कि ईवीएम मशीन में एक मतदाता को दो वोट डालने हैं। मतलब महापौर और पार्षद के लिए। उन्होंने बताया जहां कम मतदाता है, तो वहां जल्दी हो जाता है। मगर जहां 15-20 हजार मतदाता है, तो वहां लंबी लाइन लग जाती है। तो एक बार में मशीन में मतदान करके निकलना चुनौती भरा था। इसलिए मतदान कम हुआ है।

इसके बाद उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भी हमला किया। सीएम बघेल ने कहा कि अगर निर्वाचन आयोग खुद पार्टी बन जाए और अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करे, तो कोई क्या कर सकता है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं था कि जितनी भी धांधली होंगी, निर्वाचन आयोग उसका संरक्षक बन जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिलासपुर-रायपुर में वोटिंग के आखिरी दौर में जमकर हुआ बवाल, EVM छीनते दिखे समर्थक
ये भी पढ़ें:रायपुर में मतदान के बीच हुई डकैती, मिलिट्री ड्रेस में आए बदमाशों ने लूटे 60 लाख

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें