Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़There was a lot of ruckus in the last round of voting in Bilaspur Raipur, supporters were seen snatching EVMs

बिलासपुर-रायपुर में वोटिंग के आखिरी दौर में जमकर हुआ बवाल, EVM छीनते दिखे समर्थक

  • मतदान के अंतिम दौर में शाम होते-होते बिलासपुर में पोलिंग बूथ के अंदर जमकर हंगामा हुआ। लोग ईवीएम छीनते दिखे, तो वहीं रायपुर में ढेबर-गिदवानी समर्थकों में झड़प देखने को मिली।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरTue, 11 Feb 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
बिलासपुर-रायपुर में वोटिंग के आखिरी दौर में जमकर हुआ बवाल, EVM छीनते दिखे समर्थक

छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग हुई। वोटिंग के दौरान सब-कुछ शांति पूर्वक नहीं रहा। मतदान के अंतिम दौर में शाम होते-होते बिलासपुर में पोलिंग बूथ के अंदर जमकर हंगामा हुआ। लोग ईवीएम छीनते दिखे, तो वहीं रायपुर में ढेबर-गिदवानी समर्थकों में झड़प देखने को मिली। आपको बता दें कि आज छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में वोट डाले गए थे।

पूरे दिन वोटिंग शांति से हुई, लेकिन फिर बिलासपुर में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पर ईवीएम मशीन लूटने की कोशिश करने का आरोप लगा। वोटिंग के अंतिम दौर में पोलिंग बूथ के अंदर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वोटिंग के अंतिम दौर में कांग्रेस समर्थकों ने पोलिंग बूथ के अंदर घुसकर वोट डलवाने के लिए ईवीएम की छीना झपटी की। यह मामला लाला लाजपत राय पोलिंग बूथ का बताया जा रहा है। वहीं बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 32 के मतदान केंद्र पर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने मारपीट की।

ये भी पढ़ें:पत्नी की सहमति के बिना अननेचुरल सेक्स करना अपराध नहीं, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

रायपुर में भी हंगामा देखा गया। यहां के भगवती चरण शुक्ल वार्ड में भाजपा और कांग्रेस समथर्कों के बीच जमकर हंगामा देखा गया। यहां कांग्रेस के पूर्व महापौर एजाज ढेबर और बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल के समर्थक माने जाने वाले अमर गिदवानी के बीच झड़प हुई। अमर गिदवानी ने आरोप लगाया है कि वोटिंग खत्म होने के बाद एजाज ढेबर 40-50 समर्थकों को लेकर पोलिंग बूथ में घुस गए थे। इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ।

ये भी पढ़ें:रायपुर में मतदान के बीच हुई डकैती, मिलिट्री ड्रेस में आए बदमाशों ने लूटे 60 लाख

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें