Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Cut Off: UP Assistant Store Keeper and Sechiv Recruitment Cutoff for General OBC and EWS same

UPSSSC : यूपी सहायक स्टोर कीपर और सचिव भर्ती में जनरल, OBC व EWS की कटऑफ समान, परीक्षा तिथि जारी

  • UPSSSC ने PET स्कोर के आधार पर सहायक स्टोर कीपर व सहायक ग्रेड-तीन और सचिव ग्रेड-3 भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
UPSSSC : यूपी सहायक स्टोर कीपर और सचिव भर्ती में जनरल, OBC व EWS की कटऑफ समान, परीक्षा तिथि जारी

UPSSSC Recruitment : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दो भर्ती परीक्षाओं के लिए आए हुए आवेदनों के प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) स्कोर के आधार पर गुरुवार को कटऑफ तय करते हुए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। आयोग के अध्यक्ष एसएन साबत की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में इसे मंजूरी दी गई। सहायक स्टोर कीपर व सहायक ग्रेड-तीन के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया था। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 के कटऑफ के आधार पर अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट करते हुए 15 गुना 6794 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है। इसी तरह सचिव श्रेणी तीन ग्रेड दो के 134 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 3618 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र पाया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से इस संबंध में गुरुवार को सूचना जारी की गई। इन दोनों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पूरी लिस्ट देख सकते हैं। आयोग ने कटऑफ की पूरी लिस्ट इस पर अपलोड कर दी है।

आ गई परीक्षा तिथि

विज्ञापन संख्या-06-परीक्षा/2024, सचिव श्रेणी-तीन ग्रेड-दो मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा दिनांक 13-04-2025 को आयोजित की जाएगी।

विज्ञापन संख्या-02-परीक्षा/2024, सहायक स्टोर कीपर व सहायक ग्रेड-तीन मुख्य परीक्षा दिनांक 13-04-2025 को आयोजित की जाएगी।

यहां देखें कटऑफ

सहायक स्टोर कीपर व सहायक ग्रेड-तीन के लिए कटऑफ

अनारक्षित - 47.57

एससी - 43.98

एसटी - 36.62

ओबीसी - 47.57

ईडब्ल्यूएस - 47.57

सचिव ग्रेड-3 पद के लिए कटऑफ

अनारक्षित - 53.02

एससी - 47.47

एसटी - 37.88

ओबीसी - 53.02

ईडब्ल्यूएस - 53.02

ये भी पढ़ें:जूनियर असिस्टेंट के बाद यूपी की एक और बड़ी भर्ती की वैकेंसी में बंपर इजाफा

सहायक लेखाकार व कनिष्ठ विश्लेषक भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 16 फरवरी को आयोजित होने वाली सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक और कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र गुरुवार को अपलोड कर दिया है। आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर परीक्षा शुल्क जमा कर डाउनलोड किया जा सकता है। सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक की परीक्षा 16 फरवरी को 10 से 12 बजे तक होगी। कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) की परीक्षा 16 फरवरी को 3 से 5 बजे तक होगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने इस संबंध में गुरुवार को सूचना जारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें