Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Vacancy : After Junior Assistant UP stenographer recruitment bumper vacancies increased

UPSSSC Vacancy : जूनियर असिस्टेंट के बाद यूपी की एक और बड़ी भर्ती की वैकेंसी में बंपर इजाफा

  • UPSSSC Stenographer Vacancy : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती के पद बढ़ाने के बाद स्टेनोग्राफर भर्ती की वैकेंसी में भी बंपर इजाफा कर दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
UPSSSC Vacancy : जूनियर असिस्टेंट के बाद यूपी की एक और बड़ी भर्ती की वैकेंसी में बंपर इजाफा

UPSSSC Vacancy : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती के पद बढ़ाने के बाद स्टेनोग्राफर भर्ती की वैकेंसी में भी बंपर इजाफा कर दिया है। आयोग ने स्टेनोग्राफर भर्ती में 563 पद और बढ़ा दिए हैं। अब स्टेनोग्राफर भर्ती में 661 पदों की बजाय 1224 पदों पर भर्ती होगी। राज्य कर विभाग में 177 पदों की बजाय अब 616 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग ने 2 दिसंबर को सामान्य चयन के 608 और विशेष चयन के 53 पदों शामिल करते हुए विभिन्न विभागों के कुल 661 पदों पर स्टेनोग्राफर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। आवदेन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू हुई थी। एप्लाई करने की लास्ट डेट आज 25 जनवरी 2025 है।

नई रिक्तियों में 259 पद अनारक्षित हैं। 112 पद एससी, 12 एसटी, 172 ओबीसी और 61 ईडब्ल्यूएस वर्ग के हैं। इससे पहले यूपीएसएसएससी ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती की वैकेंसी बढ़ाी थी। इसके तहत 2702 वैकेंसी भरी जानी थी लेकिन अब इसमें संशोधन कर पदों की संख्या बढ़ाकर 3166 कर दी गई है।

स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में शामिल हुए और उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर) जारी किया गया। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में वास्तविक स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम / नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा। कुछ श्रेणियों के अभ्यर्थियों को जरूरत पड़ने पर कुछ शर्तों के साथ आयोग मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की अनुमति दे सकता है।

ये भी पढ़ें:यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती परीक्षा की तिथि जारी

आयोग की वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड

आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के होमपेज पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड किया जा सकता है। इसी वेबसाइट पर भर्ती परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी व आवेदन फार्म उपलब्ध है। सभी अभ्यर्थियों को 25 रुपये आनलाइन प्रक्रिया शुल्क देना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी बाद में अलग से मुख्य परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे। शुल्क जमा करने के बाद फार्म अंतिम रूप से भेजा जा सकेगा। इसके बाद इस भरे गए फार्म का प्रिंट आउट निकाला जा सकता है।

शैक्षिक योग्यता

इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरूरी है। हिन्दी आशुलेखन व हिन्दी टंकण में क्रमश: 80 शब्द प्रति मिनट व 25 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना आवश्यक है। कम्प्यूटर पाठ्यक्रम व उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम भी पास होना जरूरी है। आवेदक की उम्र कम से कम 18 व अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसमें पास होने वालों का आशुलेखन व टंकण टेस्ट होगा। रिक्त पदों के मुकाबले श्रेणीवार 15 गुना को शार्टलिस्ट कर मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें