Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSMP UP board 10th 12th exam tips 2025 know how to practice english grammar

UP board exam tips 2025:यूपी बोर्ड इंग्लिश ग्रामर की ऐसे करें तैयारी, कंप्रीहेंशन को कैसे समझें

UPSMP UP board exam tips 2025:अब तक अंग्रेजी में जो पढ़ा है, उसका रोज अभ्यास करें। खासतौर से अंग्रेजी में ग्रामर के नियमों को समझकर याद करें। किताब और प्रैक्टिस सेट में दिए सवालों का खूब अभ्यास करें।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, कार्यालय संवाददाता।Tue, 18 Feb 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
UP board exam tips 2025:यूपी बोर्ड इंग्लिश ग्रामर की ऐसे करें तैयारी, कंप्रीहेंशन को कैसे समझें

यूपी बोर्ड: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र परीक्षा होने तक सोशल मीडिया से खुद को दूर रखें। अब तक अंग्रेजी में जो पढ़ा है, उसका रोज अभ्यास करें। खासतौर से अंग्रेजी में ग्रामर के नियमों को समझकर याद करें। किताब और प्रैक्टिस सेट में दिए सवालों का खूब अभ्यास करें। लेटर, एप्लीकेशन और आर्टिकल में सरल शब्दों का प्रयोग करें। हर सवाल का जवाब निर्धारित शब्द में ही लिखें। प्रमुख बातों को हाइलाइट करें। स्टोरी के नाम, करेक्टर, ऑथर्स और पोएट्स के नाम याद कर लें। समय प्रबंधन के लिये उप्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर दिये गए मॉडल पेपर का अभ्यास करें।

सोमवार को आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के फोन इन में यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी विषय में ग्रामर,लिटरेचर समेत अन्य से जुड़ी दिक्कतें बताईं और उनका समाधान पाया। ब्राइट करियर स्कूल, मल्लपुर न्यू हैदरगंज की अंग्रेजी शिक्षिका आंचल रस्तोगी ने 10 वीं और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरोसा भरोसा की अंग्रेजी की शिक्षिका वंदना तिवारी ने 12 वीं के विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए।

ये भी पढ़ें:इंटर एग्जाम टिप्स: लिखकर याद करें विज्ञान के सवालों के उत्तर
ये भी पढ़ें:बिहार इंटर एग्जाम टिप्स: अर्थशास्त्र में जहां ग्राफ बनाकर अभ्यास करें

उत्तर पुस्तिका में प्रश्न पत्र में दिये गए सवाल न लिखें

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरोसा भरोसा की अंग्रेजी की शिक्षिका वंदना तिवारी का कहना है कि उत्तर पुस्तिका में प्रश्न पत्र में दिए गए सवाल को न लिखें। इससे समय की बर्बादी होगी। खण्ड और प्रश्न संख्या लिखकर जवाब लिखें। छात्र को चाहिए कि पहले प्रश्न पत्र को 15 मिनट अच्छे से पढ़ लें। प्रश्न पत्र में जो सवाल सबसे आसान और अच्छे से तैयार है, उसे पहले हल करें। प्रश्न पत्र के सभी सवाल हल करें। रीडिंग सेक्शन, राइटिंग, ग्रामर और लिटरेचर से सवाल पूछे जाते हैं। अनसीन पैसेज को पहले पढ़कर उसका अर्थ समझें। फिर सवालों के जवाब दें। ज्यादा लिखने के बजाए जो पूछा जाए उसे ही लिखें।

सवाल: अनसीन पैसेज के सवाल हल करने का आसान तरीका क्या है? वर्षा, 12 वीं, काशीश्वर इंटर कॉलेज, मोहनलालगंज

जवाब: पैसेज को पढ़कर उसका अर्थ समझें। पैसेज में ही जवाब खोजने का प्रयास करें।

सवाल: एप्लीकेशन और प्रार्थना पत्र कैसे तैयार करें? अकांक्षा जय प्रकाश, 10 वीं, सरस्वती विद्या मंदिर, निरालानगर

जवाब: जो किताब में दी हैं। स्कूल में जो लिखाई हैं। उनका लिखकर अभ्यास करें।

सवाल: बहुविकल्पीय प्रश्न कैसे तैयार करें? आयुष, 10 वीं, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज

जवाब: यह प्रश्न पूरे पाठ्यक्रम से पूछे जाते हैं। इन्हें करते समय सावधानी बरतें। चैप्टर अच्छे से तैयार करें। ताकि कोई भी प्रश्न छूटने न पाए।

सवाल: मॉडल पेपर हल करना कितना जरूरी है? आदर्श त्रिपाठी, 12 वीं, केकेसी

जवाब: मॉडल पेपर निर्धारित समय में सवाल करने में मदद मिलेगी। साथ ही कुछ का आकलन भी होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर दिये गए मॉडल पेपर का अभ्यास करें।

सवाल: अंग्रेजी में अच्छे अंक लाने के लिये क्या अपनाएं?-पूजा, 12 वीं, काशीश्वर इंटर कॉलेज, मोहनलालगंज

जवाब: प्रश्न पत्र के सभी सवाल करें। जो पढ़ा है। उसका अभ्यास करें। परीक्षा होने तक सोशल मीडिया से दूर रहें।

सवाल: परीक्षा हाल में समय प्रबंधन कैसे करें? प्रिया, 10 वीं, केकेवी

जवाब: आधा घंटा पहले प्रश्न पत्र हल कर लें। बचे समय में हल किये सवालों के उत्तर चेक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें