Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Inter Examination Tips: In Economics where to practice by creating graphs

बिहार इंटर एग्जाम टिप्स: अर्थशास्त्र में जहां ग्राफ बनाकर अभ्यास करें

वाणिज्य संकाय की तैयारी पर खास ध्यान दें। अर्थशास्त्र में जहां ग्राफ बनाकर अभ्यास करें, वहीं इंटरप्रेन्योरशिप के प्रश्नों का लिखकर अभ्यास करें। उत्तर के प्वाइंट को अभी एक जगह लिखकर रखें। उसे बार-बार...

कार्यालय संवाददाता . पटना । Wed, 23 Jan 2019 02:28 PM
share Share
Follow Us on
बिहार इंटर एग्जाम टिप्स: अर्थशास्त्र में जहां ग्राफ बनाकर अभ्यास करें

वाणिज्य संकाय की तैयारी पर खास ध्यान दें। अर्थशास्त्र में जहां ग्राफ बनाकर अभ्यास करें, वहीं इंटरप्रेन्योरशिप के प्रश्नों का लिखकर अभ्यास करें। उत्तर के प्वाइंट को अभी एक जगह लिखकर रखें। उसे बार-बार देखते रहें। इससे दिमाग में रहेगा। इन सारे उपायों से परीक्षा फोबिया नहीं होगा। परीक्षा हॉल में घबराहट नहीं होगी। ये सलाह पटना विवि के वाणिज्य संकाय के प्रो. नागेंद्र कुमार झा ने इंटर परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को दी। उन्होंने बताया कि 50 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे। इस कारण वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर सही से दें। क्योंकि वस्तुनिष्ठ प्रश्न में शत-प्रतिशत अंक लाये जा सकते हैं। अब समय कम है, इस कारण उन्हीं चैप्टर को पढ़ें, जिसमें आपकी पकड़ मजबूत हो। इसका ख्याल परीक्षा हॉल में भी रखें। क्योंकि परीक्षा में आपको कम समय मिलेगा, इसलिए उसी प्रश्न को लिखे जो आपको अच्छे से आ रहा हो।

अर्थशास्त्र : सूक्ष्म एवं व्यापक अर्थशास्त्र, मांग के नियम, पूर्ति के नियम, वस्तु का मूल्य निर्धारण, राष्ट्रीय आय, वितरण के सिद्धांत, मुद्रा के विभिन्न प्रकार, विदेशी विनियम बाजार, सीमांत उपयोगिता के नियम, उपभोक्ता बचत, उदासीनता वक्र, लागत के विभिन्न प्रकार आदि।

इंटरप्रेन्योरशिप : उद्यमिता की मुख्य विशेषता, आंतरिक एवं बाह्य वातावरण, अनुपात विश्लेषण, कोस प्रवाह विश्लेषण, परियोजना प्रतिवेदन, कार्यशील पूंजी के प्रकार व स्रोत, वित्तीय प्रबंध के उद्देश्य, व्यावसायिक उद्यम के विस्तार के विभिन्न पहलू, अनुपात विश्लेषण, बाजार मिश्रण के प्रकार, संगठन के विभिन्न प्रकार, प्रबंध के मुख्य कार्य आदि।

शुद्ध लिखने का अभ्यास करें 

शब्दों के पीछे नहीं जाएं, बल्कि प्वाइंट में उत्तर दें 

स्टेप वाइज मार्किंग होगी, इस कारण जितना भी आता हो, उत्तर जरूर लिखें 

ऐसा रहेगा प्रश्नपत्र का पैटर्न 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें