Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC CSE 2025 : UPSC changed IAS online application process following complaints by civil services aspirants

UPSC CSE : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा आवेदन प्रक्रिया में बदलाव, अभ्यर्थियों को दी गई ये सुविधा

  • UPSC CSE : यूपीएससी ने नोटिस जारी कर कहा है कि ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) में की कुछ डिटेल्स को अब एडिट कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
UPSC CSE : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा आवेदन प्रक्रिया में बदलाव, अभ्यर्थियों को दी गई ये सुविधा

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं। यूपीएससी ने नोटिस जारी कर कहा है कि ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) में की डिटेल्स को अब एडिट कर सकेंगे। दरअसल उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायत की थी। इन अनुरोधों पर विचार करने के बाद ही आयोग ने यह कदम उठाया है। आयोग ने हाल ही में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी तक बढ़ा दी थी। हालांकि नाम (कक्षा 10वीं के मुताबिक), जन्मतिथि, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी डिटेल्स में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। अभ्यर्थी लिंग, अल्पसंख्यक स्थिति और कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा रोल नंबर जैसी डिटेल्स को अब एडिट कर सकते हैं।

नोटिस में कहा गया है, 'सिविल सेवा परीक्षा, 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए प्रश्नों/कठिनाइयों को देखते हुए, आयोग ने ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए ओटीआर में निम्नलिखित बदलाव करने का फैसला किया है।' आयोग ने नोटिस में कहा कि उम्मीदवारों को ओटीआर प्रोफाइल में नाम (दसवीं कक्षा के अनुसार), जन्म तिथि , पिता का नाम , माता का नाम , मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से संबंधित कॉलम में कोई भी बदलाव करने की अनुमति नहीं है।'

- अगर किसी उम्मीदवार ने अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का एक्सेस खो दिया है , लेकिन उसके पास अपने पंजीकृत ईमेल आईडी का एक्सेस है, तो वह मोबाइल नंबर में बदलाव के लिए आवेदन कर सकता है और इस प्रक्रिया में पंजीकृत ईमेल आईडी पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

- अगर किसी उम्मीदवार ने अपने पंजीकृत ईमेल आईडी का एक्सेस खो दिया है, लेकिन उसके पास अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का एक्सेस है, तो वह ईमेल आईडी में बदलाव के लिए आवेदन कर सकता है। इस प्रक्रिया में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

हालांकि अगर कोई उम्मीदवार रिपोर्ट करता है कि उसने अपने पंजीकृत मोबाइल के साथ-साथ पंजीकृत ईमेल आईडी का भी एक्सेस खो दिया है, तो उम्मीदवार को आयोग को आवश्यक बदलाव करने के लिए अनुरोध भेजना होगा। otrupsc@gov.in पर मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड या पैन कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस, हाल ही में पासपोर्ट साइज फोटो और निर्धारित प्रारूप में एक अंडरटेकिंग के साथ आवेदन करना होगा।

ये भी पढ़ें:यूपीएससी सिविल सेवा और IFoS के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, देखें नई तिथियां

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए निर्देश

यूपीएससी ने यह भी कहा कि पात्र पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) उम्मीदवार, जो स्वयं के स्क्राइब की सहायता लेना चाहते हैं, उन्हें सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए खुद के स्क्राइब का विवरण अनिवार्य रूप से देना होगा। पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार, जो सीएस मेन्स परीक्षा के लिए खुद के स्क्राइब की सहायता लेना चाहते हैं, सीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करते समय स्वेच्छा से सीएस मेन्स के लिए स्क्राइब का विवरण बता सकते हैं।" दिव्यांग अभ्यर्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी यूडीआईडी ​​दिव्यांग प्रमाण-पत्र अथवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप में वैध दिव्यांग प्रमाण-पत्र भी अपलोड कर सकते हैं।

इस बार यूपीएससी सीएसई के जरिए आईएएस व आईपीएस समेत 979 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 परीक्षा 25 मई को होगी।

यूपीएससी सिविल सेवा के चरण - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। इन तीन चरणों से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें