Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC CSE Vacancy 2025 : Last date extended for UPSC IAS upsc civil services exam upsc ifs ifos form

UPSC CSE 2025 : यूपीएससी सिविल सेवा और IFoS के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, देखें नई तिथियां

  • UPSC CSE 2025 : यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
UPSC CSE 2025 : यूपीएससी सिविल सेवा और IFoS के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, देखें नई तिथियां

UPSC CSE 2025 : यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब योग्य अभ्यर्थी 18 फरवरी 2025 इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 थी। इसके अलावा अब अंतिम तिथि के बाद 7 दिन तक फॉर्म में करेक्शन का मौका मिलेगा। यानी 19 फरवरी से 25 फरवरी तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की जा सकेगी। इस बार यूपीएससी सीएसई के जरिए आईएएस व आईपीएस समेत 979 पदों पर भर्ती निकाली गई है। भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 के जरिए 150 पदों पर भर्ती होगी। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को होगा। इस बार भी यूपीएससी एग्जाम सेंटर के लिए फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट की पॉलिसी लागू की गई है। यानी आप जितना पहले आवेदन करेंगे, मनचाही एग्जाम सेंटर सिटी पाने के उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे। इस परीक्षा ( UPSC IAS Notification 2025 ) के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा।

यूपीएससी सिविल सेवा के चरण - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। इन तीन चरणों से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।

10 खास बातें

1. भारतीय वन सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी, प्रीलिम्स होगा कॉमन

भारतीय वन सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉमन होगा। यूपीएससी ने सिविल सेवा के साथ भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 का भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 के जरिए 150 पदों पर भर्ती होगी।

2. योग्यता - सिविल सेवा पदों के लिए योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

- बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा।

3. भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटरिनेरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स और जूलॉजी में से किसी एक विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या

- एग्रीकल्चर/ फॉरेस्ट्री में बैचलर डिग्री हो। या

- इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो।

4. आयु सीमा

- न्यूनतम आयु - 21 साल । अधिकतम आयु 32 साल से कम हो। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से होगी। यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 1993 से पहले और 1 अगस्त 2004 के बाद न हुआ हो।

- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की तीन वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है।

5. प्रयासों की सीमा (अटेम्प्ट लिमिट)

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 32 वर्ष की आयु सीमा के साथ कुल 6 प्रयास मिलते हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 35 वर्ष की आयु तक 9 प्रयास मिलते हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 37 वर्ष की आयु तक असीमित संख्या में प्रयास मिलते हैं|

6. चयन प्रक्रिया

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम में बैठना होता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में बैठने के लिए बुलाया जाता है। मेन्स में जो पास होता है वह इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) तक पहुंचता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेन्स एग्जाम 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है।

7. पहले आवदेन करने में फायदा- इस बार भी यूपीएससी एग्जाम सेंटर के लिए फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट की पॉलिसी लागू करे। यानी आप जितना पहले आवेदन करेंगे, मनचाही एग्जाम सेंटर सिटी पाने के उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे।

8. आवेदन शुल्क

- 100 रुपये। शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में कैश या नेटबैंकिंग या मास्टर कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। भुगतान का विकल्प ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होगा।

- एससी, एसटी, शारीरिक रूप से अशक्त और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

9. यूपीएससी ने ओटीआर प्रोफाइल में बदलाव को लेकर जारी किए नए नियम

यदि अभ्यर्थी अपने ओटीआर प्रोफाइल (पंजीकरण) प्रोफाइल में कोई बदलाव करना चाहता है, तो उसे ओटीआर प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन के बाद लाइफ में केवल एक बार ही इसकी अनुमति दी जाएगी। आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए उसके पहले अंतिम आवेदन की आवेदन विंडो बंद होने के अगले दिन से 7 दिनों की समाप्ति तक ओटीआर प्रोफाइल (रजिस्ट्रेशन) डेटा में बदलाव उपलब्ध रहेगा। अगर अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन के बाद इस परीक्षा में पहली बार आवेदन करता है, तो ओटीआर प्रोफाइल (रजिस्ट्रेशन) में संशोधन की अंतिम तिथि 18.02.2025 होगी।' उम्मीदवारों को केवल निम्न डिटेल्स में बदलाव करने की अनुमति होगी:

नाम / बदला हुआ नाम

जन्म तिथि

लिंग

पिता/माता/अभिभावक का नाम

अल्पसंख्यक स्थिति

कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा रोल नंबर

ओटीआर प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन के बाद ऐसे सभी बदलाव लाइफ में केवल एक बार ही किए जा सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी स्थिति में उन्हें अपना ईमेल आईडी बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

10. आवेदन करने के बाद नाम वापस लेने का मौका नहीं मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें