Hindi NewsकरियरUBSE UK Board 10th, 12th Result OUT, Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट Direct Link, टॉपर लिस्ट, डाउनलोड मार्कशीट

UBSE UK Board 10th, 12th Result OUT, Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट Direct Link, टॉपर लिस्ट, डाउनलोड मार्कशीट

UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

UBSE UK Board 10th, 12th Result OUT, Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट Direct Link, टॉपर लिस्ट, डाउनलोड मार्कशीट

UBSE UK Board 10th 12th Result

Pankaj Vijay| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Sun, 20 Apr 2025 08:16 AM
हमें फॉलो करें

UBSE UK Board 10th 12th Result 2025 declared , Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने तय समय ठीक 11 बजे 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया। विद्यार्थी ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इन आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा स्टूडेंट्स लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम 90.77 फीसदी और 12वीं का 83.23 फीसदी रहा। 10वीं में 88 फीसदी लड़के और 93 फीसदी लड़कियां पास हुईं। वहीं 12वीं में 80 फीसदी लड़के और 86.20 फीसदी लड़कियां पास हुईं। उत्तराखंड 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक हुई थीं। हाईस्कूल में 113690 व इंटर में 109713 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

पिछले साल यानी 2024 में 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 89 फीसदी रहा था। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी ने 100 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया था। उन्हें 500 में से 500 अंक मिले थे। 12वीं परीक्षा में 82.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। पीयूष खोलिया, विवेकानन्द रानीधारा, अल्मोडा के छात्र एवं कंचन जोशी, एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेरा हल्द्वानी नैनीताल की छात्रा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में संयुक्त रूप से 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। दोनों को 488/500 अंक प्राप्त हुए थे।

UK Board 10th Result 2025 Direct Link-

UK Board 12th Result 2025 Direct Link-

20 Apr 2025, 08:16:52 AM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: बोर्ड रिजल्ट में बेटियां रहीं आगे, बेटे भी कम नहीं

उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में एक बार फिर छात्राओं का बोलबाला रहा। बेटियों ने अपना पिछले पांच साल का रिकार्ड कायम रखते हए बोर्ड रिजल्ट के प्रतिशत में लड़कों को फिर पीछे छोड़ दिया है।

हाईस्कूल: हाईस्कूल परीक्षा में शामिल एक लाख नौ हजार 859 छात्र-छात्राओं में 90.77 प्रतिशत यानि 99 हजार 725 पास हुए हैं। इनमें छात्राओं का पास होने का प्रतिशत 93.25 प्रतिशत रहा। जबकि छात्र 88.20 प्रतिशत पास हो पाए। वर्ष 2021 में कोरोनाकाल में ही छात्र एक प्रतिशत अंक से छात्राओं से आगे रहे थे। उसके बाद से छात्राएं लगातार बढ़त बनाए हुए है। वर्ष 2022 में छात्र 71.12, वर्ष 2023 में 81.48, वर्ष 2024 में 85.59 प्रतिशत पास हुए थे। जबकि छात्राओं का यह प्रतिशत क्रमवार 84.6 प्रतिशत, 88.94 प्रतिशत, 92.54 प्रतिशत रहा।इस साल यह भी छात्राएं आगे हैं।

इंटर मीडिएट : इंटरमीडिएट परीक्षा में एक लाख छह हजार 345 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इनमें 88 हजार 518 पास हुए। इंटर का कुल रिजल्ट 83.20 प्रतिशत रहा। यहां भी छात्राओं ने आगे रहने की परंपरा को बरकरार रखा। इस साल बोर्ड में छात्राओं पास होने का प्रतिशत 86.20 रहा है। जबकि छात्र 80.10 प्रतिशत पास हुए। वर्ष 2021 में कोरोनाकाल में भी छात्राएं छात्रों से 0.3 प्रतिशत बढ़त बनाए हुए थीं। उसके बाद वर्ष 2022 में छात्र 79.74, वर्ष 2023 में 78.48, वर्ष 2024 में 78.97 प्रतिशत पास हुए थे। जबकि छात्राओं का यह प्रतिशत क्रमवार 85.38 प्रतिशत, 83.49 प्रतिशत, 85.96 प्रतिशत रहा।

गोवर्द्धन सरस्वती विद्या मंदिर की तीन छात्राएं मैरिट सूची में : धर्मपुर स्थित श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर के तीन छात्र-छात्राओं ने राज्य वरीयता सूची में स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में विद्यालय की रिद्धि ने 95.4% अंक प्राप्त कर वरीयता सूची में 19वीं रैंक हासिल की। इंटर के कॉमर्स संकाय में कनिका ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 17वीं रैंक एवं अंजलि नेगी ने 92.6% अंक प्राप्त कर 22वीं रैंक पर राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। कई छात्र-छात्राओं ने विषयवार भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

20 Apr 2025, 08:16:27 AM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: इंटर में सम्मान सहित फर्स्ट क्लास के छात्र घटे

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में इंटरमीडिएट में सम्मान के साथ प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या में पिछले दो साल के मुकाबले चिंताजनक गिरावट आई है। सामान्य प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत भी 40.84 से गिरकर 38.82 प्रतिशत रह गया है। हालांकि हाईस्कूल के छात्रों ने दोनों ही श्रेणियों में बेहतर प्रदर्शन किया है।

इस वर्ष इंटरमीडिएट में सम्मान सहित प्रथम श्रेणी हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 7575 है। जबकि पिछले साल यह संख्या 9937 थी। इस श्रेणी में रिजल्ट में 3.67 प्रतिशत की कमी आई है। सामान्य प्रथम श्रेणी में पिछले साल वर्ष 2024 में 37 हजार 581 छात्र-छात्राएं पास हुए थे। इस साल यह संख्या बढ़कर 41 हजार 290 हो गई है। हालांकि परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के आधार पर इसका प्रतिशत भी गिरा है। हाईस्कूल के छात्रों ने दोनों श्रेणियों में अपना दबदबा बनाए रखा है।

20 Apr 2025, 08:15:50 AM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: पर्वतीय जनपद टॉप पर रहे, मैदानी फिर पीछे छूटे

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: अपेक्षाकृत कम संसाधन, कम शिक्षकों के बावजूद राज्य के पर्वतीय जिलों का बोर्ड रिजल्ट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। हाईस्कूल में सर्वाधिक रिजल्ट जहां चंपावत का रहा है। वहीं इंटरमीडिएट में सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं पिथौरागढ़ के पास हुए हैं। जिन सुगम के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और यूएसनगर जिलों में तबादलों के लिए शिक्षक लालायित रहते हैं वो इस बार भी रिजल्ट प्रतिशत की लिस्ट के अंतिम पायदान पर हैं।

ओवरऑल प्रदर्शन बेहतर रहा पहाड़ का:आंकड़ों की समीक्षा में एक रोचक पहलू भी सामने आया है। दसवीं की परीक्षा में सर्वााधिक 67 टॉपर यूएसनगर से हैं। लेकिन इस श्रेणी में टॉप पर मौजूद चंपावत से केवल 12 ही छात्रों को मेरिट लिस्ट में स्थान मिला है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में भी मेरिट लिस्ट में 24 छात्र यूएसनगर से हैं।

जिलों का परिणाम

जिला हाईस्कूल इंटर

चंपावत 96.95 89.84

बागेश्वर 96.37 90.42

रुद्रप्रयाग 95.03 88.21

पिथौरागढ़ 94.95 91.90

चमोली 94.62 90.26

अल्मोड़ा 93.59 87.86

उत्तरकाशी 92.96 86.36

टिहरी 92.55 88.38

देहरादून 91.24 81.77

पौड़ी 89.70 83.92

यूएसनगर 88.47 81.97

हरिद्वार 88.40 74.47

नैनीताल 87.61 84.23

नोट. परिणाम फीसदी में।

20 Apr 2025, 08:15:07 AM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: सबसे ज्यादा टॉपर यूएसनगर से, सबसे कम चंपावत जिले में

हाईस्कूल और इंटर मीडिएट में टॉपर के लिहाज से यूएसनगर नंबर वन साबित हुआ। हाईस्कूल और इंटर मीडिएट में के टॉप 25 की लिस्ट में 91 टॉपर यूएसनगर से ही है। इसके बाद दूसरा नंबर नैनीताल का हैं जहां से 71 छात्र-छात्राओं ने टॉप-25 में जगह बनाई है। हालांकि रिजल्ट के संपूर्ण प्रदर्शन में ये जिले निचले पायदान पर खड़े हैं।

टॉपर देने में सरकारी स्कूल तीसरे नंबर पर:राज्य में टॉपर देने में सरकारी स्कूल तीसरे पायदान पर हैं। आज जारी रिजल्ट में हाईस्कूल में केवल 10 टॉपर सरकारी स्कूलों से से आए हैं। जबकि अशासकीय स्कूलों के 57 और विद्यामंदिर व अन्य प्राइवेट स्कूलों के 327 छात्रों ने मेरिट लिस्ट पर जगह बनाई है। इसी तरह, इंटर मीडिएट में भी विद्या मंदिर और प्राइवेट स्कूल के छात्र ही छाए हुए हैं।

इनमें 68 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है। जबकि सरकारी स्कूलों के टॉपर 12 और अशासकीय स्कूलों के टॉपर की संख्या 22 है।

कहां कितने टॉपर

हाईस्कूल: 454

हरिद्वार-34, दून-44, उत्तरकाशी-48, टिहरी-13, पौड़ी-17,चमोली-38, रूद्रप्रयाग-34, पिथौरागढ़-28, चंपावत-12, अल्मोड़ा-32, बागेश्वर-27, नैनीताल-60, यूएसनगर-67

इंटर: 102

हरिद्वार-09, दून-16, उत्तरकाशी-06, टिहरी-04, पौड़ी-07,चमोली-02, रूद्रप्रयाग-02, पिथैरागढ़-06, चंपावत-01, अल्मोड़ा-08, बागेश्वर-06, नैनीताल-11, यूएसनगर-24

20 Apr 2025, 08:13:38 AM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: टॉपर जतिन बनना चाहते हैं इंजीनियर

हरगोविंद सुयाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कुसुमखेड़ा के छात्र जतिन जोशी ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर हाईस्कूल में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। उनकी बड़ी बहन प्रतिभा जोशी ने भी इंटरमीडिएट में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में संयुक्त रूप से 18वीं रैंक हासिल की है। जतिन ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहते हैं। जतिन मूल रूप से अल्मोड़ा के हैं।

20 Apr 2025, 08:13:07 AM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: कमल का लक्ष्य सेना में अफसर बनना

अधिकतर माता-पिता बच्चों के मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर चिंतित रहते हैं। मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से उन्हें हर समय चिंता सताती रहती है, लेकिन जिले की दुग-नाकुरी तहसील के किड़ई गांव निवासी किसान के बेटे कमल ने मोबाइल का सही इस्तेमाल कर कमाल कर दिखाया। उसने अच्छे शिक्षकों के लेक्चरों को सुना और हाईस्कूल में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश टॉप किया है। कमल का लक्ष्य सेना में अफसर बनना है।

कमल के पिता हरीश सिंह खेती किसानी करते हैं, जबकि माता पुष्पा देवी गृहिणी हैं। हाईस्कूल में पहुंचने पर कमल ने ट्यूशन के बजाए सेल्फ स्टडी को महत्व दिया। साथ ही इंटरनेट को भी अपनाया। वह तीन से चार घंटे नियमित हर विषय के लेक्चर सुनता था। कमल की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। उसने मोबाइक का प्रयोग पढ़ाई में किया।

20 Apr 2025, 08:12:14 AM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: यूके बोर्ड 12वीं टॉपर अनुष्का का हाईस्कूल में आईसीएससी बोर्ड था

उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा की टॉपर बनी दून के थानो रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी की छात्रा अनुष्का राणा डॉक्टर बनना चाहती हैं। खास बात यह है कि उन्होंने डॉक्टर बनने की तैयारी के लिए आईसीएसई बोर्ड का स्कूल छोड़कर उत्तराखंड बोर्ड के स्कूल में दाखिला लिया। अनुष्का दून के बंजारावाला में रहती हैं। उनके पिता रामेंद्र राणा राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी में ही भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं।

अनुष्का का हाईस्कूल में आईसीएससी बोर्ड था

अनुष्का के पिता रामेन्द्र राणा देवप्रयाग के जामनीखाल के झल्डियाना गांव के निवासी हैं। पिछले सात-आठ साल से वह जीआईसी बड़ासी में फिजिक्स के प्रवक्ता हैं। अनुष्का ने दसवीं आईसीएससी बोर्ड से दून के हैरिटेज स्कूल से की है। इसमें वह राज्य में तीसरी रैंक पर रही। यहीं से उसने डॉक्टर बनने का सपना देखना शुरू किया और नीट की तैयारी शुरू की। एक निजी कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया। तैयारी में दिक्कतें आने पर अनुष्का ने उत्तराखंड बोर्ड के स्कूल में दाखिले का निर्णय लिया। माता-पिता से मंत्रणा हुई तो पिता ने कहा कि वह अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में ही दाखिला दिलाएंगे। अंतत: स्कूल की तलाश उसके पापा के स्कूल राइंका बडासी में पूरी हुई। तैयारी के लिए ही बोर्ड बदला।

20 Apr 2025, 08:10:19 AM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: इंटरमीडिएट के देहरादून जिले के टॉपर

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: इंटरमीडिएट के देहरादून जिले के टॉपर

● अनुष्का राणा पुत्री रमेंद्र सिंह राणा राजकीय इंटर कॉलेज बडासी देहरादून (स्टेट रैंक-1) 98.60

● केशव भट्ट पुत्र वासुदेव भट्ट एसपीआईसी कारबारी ग्रांट देहरादून (स्टेट रैंक-2) 97.80

● आयुष सिंह रावत पुत्र बालम सिंह रावत एसवीएमआई आवास विकास ऋषिकेश (स्टेट रैंक-3) 96.80

● हेमंत भट्ट पुत्र हरीश भट्ट शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल देहरादून (स्टेट रैंक-13) 94.40

● निखिल चौहान पुत्र महावीर सिंह चौहान एसवीएमआईसी बाबूगढ़ विकासनगर देहरादून (स्टेट रैंक-17) 93.60

● अभिषेक शर्मा पुत्र प्रेम कुमार शर्मा श्री गुरुराम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज देहरादून (स्टेट रैंक-20) 93.00

● कृष शर्मा पुत्र अनिल शर्मा एसवीएमआईसी बाबूगढ़ विकासनगर देहरादून (स्टेट रैंक-20) 93.00

● ज्योति पुत्री दीपक सिंह शिवालिक भागीरथी सीनियर सेकेंडरी स्कूल देहरादून (स्टेट रैंक-21) 92.80

● सोमेश सिंह पुत्र राजपाल सिंह जीएमआईसी आईडीपीएस वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून (स्टेट रैंक-22) 92.60

● कनिका चौहान गुड्डू सिंह चौहान एमए घोष आईसी डाकपत्थर देहरादून (स्टेट रैंक-22) 92.60

● लायबा प्रवीन पुत्री मोहम्मद नदीम स्नेहा दून एकेडमी देहरादून (स्टेट रैंक-23) 90.40

● गौरी रतूड़ी शैलेंद्र प्रसाद एसवीएमआईी अवास विकास ऋषिकेश देहरादून (स्टेट रैंक-24) 92.20

● माही पुत्री तिलकराम पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला देहरादून (स्टेट रैंक-25) 92.00%

20 Apr 2025, 08:09:34 AM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: देहरादून के 43 छात्रों ने बनाई हाईस्कूल की मेरिट में जगह

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: देहरादून के 43 छात्रों ने बनाई हाईस्कूल की मेरिट में जगह

● जाकिया श्री गुरुनानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा, देहरादून (स्टेट रैंक 6) 98%

● अर्चना पसबोला सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नथुवावाला देहरादून(स्टेट रैंक 8) 97.60%

● प्रिया आश्रम पद्धति कन्या पाठशाला हाईस्कूल अशोक आश्रम देहरादून (स्टेट रैंक 10) 97.20%

● मोनिका नेगी शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल देहरादून (स्टेट रैंक 12) 96.80%

● अंजलि रौतेला गुरुनानक महिला इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा (स्टेट रैंक 13) 96.60%

● अंशिका बडोला राइंका रायवाला, देहरादून(स्टेट रैंक 13) 96.60%

● अंचल तोमर सरस्वती विद्या मंदिर ढालीपुर (स्टेट रैंक 13) 96.60%

● सृष्टि नौटियाल, भारत शिक्षा निकेतन चकजोगीवाला देहरादून (स्टेट रैंक 13) 96.60%

● शालिनी पंवार भारत शिक्षा निकेतन चकजोगीवाला देहरादून (स्टेट रैंक 14) 96.40%

● अर्जुन बिष्ट शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल देहरादून (स्टेट रैंक 16) 96%

● अतुल सिंह, द्रोणा पब्लिक हाईस्कूल लक्ष्मीपुर चौक, बरोटीवाला (स्टेट रैंक 17) 95.80%

● कनिष्का, शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल देहरादून (स्टेट रैंक 18) 95.60%

● अभिनव बहुगुणा,राइंका बड़ोवाला जौली (स्टेट रैंक 19) 95.40%

● आरव सुधाकर, गांधी इंटर कॉलेज (स्टेट रैंक 19) 95.40%

● समृद्धि, रेनबो सीएआईसी बड़वाला देहरादून(स्टेट रैंक 19) 95.40%

● रिद्धि, सरस्वती विद्या मंदिर धर्मपुर (स्टेट रैंक 19) 95.40%

● प्रशांत राइंका माजरी माफी (स्टेट रैंक 19) 95.40%

● अंजली, विद्या मंदिर ढालीपुर (स्टेट रैंक 19) 95.40%

● दिया, बीजेजेकेआईसी शीशमबाड़ा, देहरादून (स्टेट रैंक 20) 95.20%

● गौरव तिवारी, विद्या मंदिर ऋषिकेश (स्टेट रैंक 20) 95.20%

● लोकेश पंत, विद्या मंदिर ऋषिकेश (स्टेट रैंक 20) 95.20%

● काबेरी रावत राबाइंका ऋषिकेश (स्टेट रैंक 21) 95%

● दिव्या रांगड़, विद्या मंदिर एनवाईसी डाकपत्थर (स्टेट रैंक 21) 95%

● ऋषिका पंवार, विद्या मंदिर डाकपत्थर (स्टेट रैंक 21) 95%

● अभिषेक राइंका किशनपुर (स्टेट रैंक 22) 94.80%

● प्रियांशी चौहान,आश्रम पद्धति पाठशाला अशोक आश्रम (स्टेट रैंक 22) 94.80%

● मनीष, रेनबो सीएआईसी बड़ोवाला देहरादून (स्टेट रैंक 22) 94.80%

● अंशिका, रेनबो सीएआईसी बड़ोवाला (स्टेट रैंक 22) 94.80%

● कृष्ण सिंह, लक्ष्मण भारतीय इंटर कॉलेज देहरादून (स्टेट रैंक 23) 94.60%

● सौरभ सिंह विवेका एकेडमी खादरी देहरादून (स्टेट रैंक 23) 94.60%

● सिद्धार्थ, विद्या मंदिर नथुवावाला (स्टेट रैंक 23) 94.60%

● निखिल गैरोला, भारती शिक्षा निकेतन चकजोगीवाला(स्टेट रैंक 23) 94.60%

● तनु पुंडीर, भारती शिक्षा निकेतन चकजोगीवाला(स्टेट रैंक 23) 94.60%

● कंचन, चिल्ड्रन एकेडमी (स्टेट रैंक 24) 94.40%

● सृष्टि राठौर, विद्या मंदिर ढालीपुर (स्टेट रैंक 24) 94.40%

● अर्पित सिंह, शिवालिक भागीरथी स्कूल (स्टेट रैंक 24) 94.40%

● प्रिंस देवल, शिवालिक भागीरथी स्कूल (स्टेट रैंक 24) 94.40%

● दीपक, शिक्षा निकेतन चकजोगी वाला (स्टेट रैंक 24) 94.40%

● समीर, स्वामी ओंकारानंद माउंटसेरी स्कूल (स्टेट रैंक 25) 94.20%

● सिद्धार्थ, स्वामी ओंकारानंद माउंटसेरी स्कूल (स्टेट रैंक 25) 94.20%

● शुभम, नालंदा शिक्षा संस्थान श्यामपुर (स्टेट रैंक 25) 94.20%

● अभिनव राणा,विद्या मंदिर ऋषिकेश (स्टेट रैंक 25) 94.20%

● साइरा पुत्री अमित मोगा एसबीएन एकेडमी देहरादून (स्टेट रैंक 25) 94.20%

20 Apr 2025, 08:08:48 AM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: टॉपर लिस्ट में विद्या भारती के छात्रों का परचम

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में विद्याभारती के स्कूलों के छात्रों का एक बार फिर डंका बजा है। हाईस्कूल की टॉप 25 लिस्ट में शामिल 454 छात्रों में 161 अकेले विभिन्न विद्या भारती स्कूलों के हैं। टॉप 10 मेरिट में आए 60 में 31 छात्र-छात्राएं भी विद्या भारती के स्कूलों के हैं। यही स्थिति इंटर मीडिएट में भी है। विद्याभारती के प्रदेश निरीक्षक विजयपाल बताते हैं कि इंटर मीडिएट की टॉप 25 छात्रों की लिस्ट में विद्या भारती स्कूलों के छात्रों की संख्या 49 है।

20 Apr 2025, 08:06:43 AM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: यूके बोर्ड 10वीं के टॉपर

रैंक - 1 - 500 में से 496 मार्क्स, 99.20 फीसदी

- कमल सिंह चौहान, विवेकानन्द वीएमआईसी मंडलसेरा, बागेश्वर

- जतिन जोशी, एचजीएस एसवीएमआईसी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी

20 Apr 2025, 08:02:35 AM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: यूके बोर्ड हाईस्कूल में दो मेधावियों ने मेरिट लिस्ट में संयुक्त रूप से कब्जा जमाया

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: यूके बोर्ड हाईस्कूल में दो मेधावियों ने मेरिट लिस्ट में संयुक्त रूप से कब्जा जमाया है। जबकि तीसरे नंबर पर तीन मेधावी संयुक्त रूप से रहे हैं। इंटरमीडिएट की मेरिट में दूसरे नंबर पर दो मेधावियों ने समान अंक हासिल करते हुए अपना स्थान बनाया।

20 Apr 2025, 08:01:57 AM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: यूके बोर्ड रिजल्ट में कमल-जतिन और अनुष्का टॉपर

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और हल्द्वानी के जतिन जोशी संयुक्त रूप से टॉपर रहे। जबकि इंटरमीडिएट में देहरादून की अनुष्का राणा ने राज्य में टॉप किया है। शनिवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा निदेशालय में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। बोर्ड रिजल्ट में छात्राओं ने इस साल भी अपनी बढ़त को बरकरार रखा है।

20 Apr 2025, 08:01:25 AM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी, हाईस्कूल में 90.77 और इंटर में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: इस वर्ष हाईस्कूल का रिजल्ट 90.77 प्रतिशत रहा है। यह पिछले साल के मुकाबले 1.63 प्रतिशत अधिक है। जबकि इंटरमीडिएट का रिजल्ट 83.23 प्रतिशत रहा। यह भी पिछले साल से 0.60 प्रतिशत ज्यादा है। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) का परिणाम भी जारी कर दिया गया है।

19 Apr 2025, 03:20:57 PM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 8वीं, 9वीं और 10वीं पर कौन

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 8वीं, 9वीं और 10वीं पर कौन

- 8वीं रैंक

राखी - राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार, पौडी गढ़वाल - 478/500 (95.60 फीसदी)

9वीं रैंक

मनीषा नेगी - एस वी एम आई सी उनियालसारी, चंबा टिहरी गढ़वाल - 477/500 (95.40 फीसदी अंक)

प्रियम कुमार पांडे, तुलाराम राजाराम एस वी एम आई सी काशीपुर यूएस नागा,

477/500 (95.40 फीसदी) अंक

10वीं रैंक

सोमेश तिवारी, विवेकानन्द वी एम आई सी मण्डलसेरा बागेश्वर, 476/500 (95.40 फीसदी) अंक

19 Apr 2025, 03:12:36 PM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 4 स्टूडेंट को 7वीं रैंक

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गणेशपुर रूड़की हरिद्वार की छात्रा वर्णिका आर्य ने 479/500 (95.80) मार्क्स हासिल कर 7वीं रैंक हासिल की।

ये स्टूडेंट्स भी 7वीं रैंक पर

सुमित बिष्ट- भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल

मुहम्मद शादाब- पीटी. पूर्णानंद तिवारी आई. सी. जसपुर यू एस नगर

मनप्रीत कौर- के.बी.एस.एम.आई.सी. गौझरिया खटीमा यूएस नगर

19 Apr 2025, 03:07:18 PM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में यूएस नगर के शौर्य छठे स्थान पर

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में तुलाराम राजाराम एस वी एम आई सी काशीपुर यूएस नगर के विद्यार्थी शौर्य ने

480/500 (96.00 फीसदी) अंक प्राप्त कर छठी रैंक हासिल की।

19 Apr 2025, 02:18:57 PM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: दीपा जोशी ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: नानकमत्ता के पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की कक्षा 10 वीं की छात्रा दीपा जोशी ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दीपा जोशी के पिता गोपाल दत्त जोशी दिल्ली में टैक्सी चालक हैं। मां गृहणी हैं। दीपा जोशी की बड़ी बहिन सुनीता जोशी ने गत वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा में 19वां स्थान प्राप्त किया था। दीपा का छोटा भाई हिमांशु भी इसी विद्यालय में पढ़ता है। तीनों भाई बहिन अपनी मां के साथ बरकीडांडी गांव में रहते हैं। दीपा का गांव स्कूल से करीब पांच किमी दूरी पर है। वह साइकिल से विद्यालय आवागमन करती हैं। गोपाल दत्त जोशी का परिवार रमक, देवीधुरा चम्पावत का है। रोजगार व शिक्षा के लिए नानकमत्ता क्षेत्र में रह रहे हैं।

19 Apr 2025, 01:00:48 PM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं में पास स्टूडेंट्स को सीएम ने दी बधाई

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आप लोग इसी तरह सफलता के नए सोपान छूएं, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।

19 Apr 2025, 12:59:16 PM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 5वीं रैंक पर कौन रहा

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में आरएलएस चौहान S.V.M.I.C जसपुर यूएस नगर के ऋषभ कुमार ने 481/500 (96.20 फीसदी) प्राप्त कर 5वीं रैंक हासिल की है।

19 Apr 2025, 12:45:38 PM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 4th रैंक पर कौन रहा

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में पी पी एस वी एम आई सी नानकमत्ता यू एस एन के तनुज जोशी ने 96.60 फीसदी (483/500 अंक) हासिल कर चौथी रैंक हासिल की है।

19 Apr 2025, 12:35:13 PM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट चौथी रैंक पर कौन रहा

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में रैंक 4 पर आने वाले 8 स्टूडेंट्स, इन सभी के 98.40 फीसदी अंक (492/500) आए हैं।

रैंक 4 पाने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट

नाम और स्कूल

पीयूष रावत - गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आईसी उत्तरकाशी

अरमान सिंह चंद - श्री राजेंद्र मेमोरियल अकादमी बारकोट, उत्तरकाशी

तमन्ना - एस.वी.एम.आई.सी.एस. चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी

अजय बहुगुणा- न्यू सुमन व्याकरण आई सी बरकोट उत्तरकाशी

सृष्टि भट्ट- सी.ए.आई.सी.अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग

श्रद्धा जोशी- विवेकानन्द वी एम आई सी मण्डलसेरा बागेश्वर

पंकज सिंह बिष्ठ- राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज दौलतपुर हलद्वानी, नैनीताल

अंजलि अटवाल- पी पी एस वी एम आई सी नानकमत्ता यू एस एन

19 Apr 2025, 12:23:26 PM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड मेरिट होल्डर्स को क्या मिलेगा

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड में कुल 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वालों को लैपटॉप और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

19 Apr 2025, 12:14:51 PM IST

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: कौन है उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की टॉपर अनुष्का

ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: देहरादून के राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी की 12वीं की छात्रा अनुष्का राणा ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के आज घोषित हुए नजीतों में राज्य में टॉप किया है। अनुष्का देहरादून के बंजारावाला में रहती हैं। उनके पिता रामेंद्र राणा राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी में ही भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं। उन्होंने अनुष्का को देहरादून के किसी बड़े स्कूल में दाखिला दिलवाने के बजाए घर से करीब 20 किमी. दूर अपने साथ सरकारी स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी में पढ़ाया। जहां अनुष्का इस बार बोर्ड परीक्षा में राज्य की टॉपर बनी हैं। अनुष्का की मां कुमुद राणा गृहणी हैं। जबकि भाई अनुराग राणा आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग कर रहा है।

19 Apr 2025, 12:03:36 PM IST

UK Board 10th, 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट पिछले चार सालों का

UK Board 10th, 12th Result 2025 Live: यूके बोर्ड उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट - पिछले चार सालों के परिणाम का विवरण

2022: 77.47 फीसदी

2023: 85.17 फीसदी

2024: 89.14 फीसदी

2025: 90.77 फीसदी

19 Apr 2025, 11:53:12 AM IST

UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट

UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में टॉप करने वाली अनुष्का राणा ने 500 में से कुल 493 मार्क्स हासिल किए हैं। उनके कुल प्रतिशत 98.60 हैं।

सेकेंड टॉपर

यूके बोर्ड के सेकेंड टॉपर कोमल कुमारी के 500 में से 489 मार्क्स अंक आए हैं। उनके पासिंग परसेंटेंज कुल 97.80 फीसदी हैं।

थर्ड टॉपर

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में तीसरे स्थान में आयुष सिंह रावत ने टॉप किया है। उन्होने 500 में से 484 अंक प्राप्त किए हैं।

19 Apr 2025, 11:49:21 AM IST

UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट

UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट (UK Board 10th Toppers)

रैंक छात्र-छात्रा, स्कूल और जगह का नाम मार्क्स

1 कमल सिंह चौहान, विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर 496/500 (99.20%)

1 जतिन जोशी, HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल 496/500 (99.20%)

2 कनकलता, SVM IC न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल 495/500 (99.00%)

3 प्रिया, CAIC अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग 494/500 (98.80%)

3 दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त SVMIC, उत्तरकाशी 494/500 (98.80%)

3 दीपा जोशी, PP SVMIC ननकमत्ता, ऊधम सिंह नगर 494/500 (98.80%)

19 Apr 2025, 11:43:09 AM IST

UK Board 10th 12th Result 2025 Live: यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट में दो छात्रों ने हासिल किया पहला स्थान

UK Board 10th 12th Result 2025 Live: यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट में दो छात्रों ने हासिल किया पहला स्थान

पहला स्थान (संयुक्त रूप से दो छात्र): दोनों के मार्क्स 496/500 (99.20%) हैं।

कमल सिंह चौहान, विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर

जतिन जोशी, HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल

19 Apr 2025, 11:36:43 AM IST

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: 2021 को छोड़ दिया जाए तो उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं में 4 सालों में सबसे बढ़िया रिजल्ट

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: 2021 को छोड़ दिया जाए तो उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं में 4 सालों में सबसे बढ़िया रिजल्ट

हाईस्कूल (कक्षा 10)

2020: 76.91%

2022: 77.47%

2023: 85.17%

2024: 89.14%

2025: 90.77%

इंटरमीडिएट (कक्षा 12)

2020: 80.26%

2022: 82.63%

2023: 80.98%

2024: 82.63%

2025: 83.23

19 Apr 2025, 11:35:25 AM IST

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में कितने स्टूडेंट्स किस डिविजन में पास हुए

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में कितने स्टूडेंट्स किस डिविजन में पास हुए

सम्मान सहित (Distinction): 12,439 छात्र (11.32 फीसदी)

प्रथम श्रेणी: 30,681 छात्र (27.92 फीसदी)

द्वितीय श्रेणी: 41,966 छात्र (38.19 फीसदी)

तृतीय श्रेणी: 14,631 छात्र (13.31 फीसदी)

19 Apr 2025, 11:28:17 AM IST

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में कितने स्टूडेंट्स किस डिविजन में पास हुए

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में कितने स्टूडेंट्स किस डिविजन में पास हुए

सम्मान सहित (Distinction): 7,575 छात्र (7.12 फीसदी)

प्रथम श्रेणी: 41,290 छात्र (38.82 फीसदी )

द्वितीय श्रेणी: 38,536 छात्र (36.23 फीसदी)

तृतीय श्रेणी: 415 छात्र (0.39 फीसदी)

19 Apr 2025, 11:27:19 AM IST

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट

रैंक 1 - अनुष्का राणा, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून - 493/500 (98.60 फीसदी अंक)

रैंक 2 - केशव भट्ट, S.P.I.C. करबारी ग्रांट, देहरादून

कोमल कुमारी, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर I.C., उत्तरकाशी

दोनों के 489/500 (97.80 फीसदी) मार्क्स रहे।

रैंक 3 - आयुष सिंह रावत, S.V.M.I.C. आवास विकास, ऋषिकेश, देहरादून-

484/500 (96.80 फीसदी)

19 Apr 2025, 11:24:42 AM IST

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में चम्पावत जिला अव्वल

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में चम्पावत जिला अव्वल रहा है। इस जिले में 96.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

19 Apr 2025, 11:23:23 AM IST

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट

प्रथम स्थान (संयुक्त रूप से ): दोनों के मार्क्स 496/500 (99.20%) रहे।

- कमल सिंह चौहान, विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर

- जतिन जोशी, HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल

द्वितीय स्थान: 495/500 (99.00%)

कनकलता, SVM IC न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल

बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में भी कनकलता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

तृतीय स्थान (संयुक्त): 494/500 (98.80%)

दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त SVMIC, उत्तरकाशी

प्रिया, CAIC अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग

दीपा जोशी, PP SVMIC ननकमत्ता, ऊधम सिंह नगर

19 Apr 2025, 11:17:41 AM IST

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 90.77 फीसदी पास

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 90.77 फीसदी पास हुए हैं। बालकों का पास फीसदी 88.20 और बालिकाओं का 93.25 फीसदी रहा।

19 Apr 2025, 11:16:14 AM IST

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 83.23 फीसदी पास

Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 83.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़के 80.10 फीसदी और लड़कियां 86.20 फीसदी पास हुए।

19 Apr 2025, 11:08:14 AM IST

UBSE UK Board Result 2025 Live : जारी हुआ उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट

UBSE UK Board Result 2025 Live : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। विद्यार्थी ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

19 Apr 2025, 11:00:11 AM IST

UBSE UK Board Result 2025 LIVE: यूके बोर्ड रिजल्ट बस चंद पलों में

UBSE UK Board Result 2025 LIVE: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षाफल कुच देर में आने वाला है। इसके साथ ही सुधार परीक्षा (द्वितीय) 2024 का परिणाम भी घोषित किया जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षाफल अपलोड किया जाएगा।

19 Apr 2025, 10:58:54 AM IST

UBSE UK Board Result 2025 live : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार रहे विद्यार्थियों के लिए काम की बात

UBSE UK Board Result 2025 live : 10वीं के बाद आपका एक फैसला यह तय करेगा कि आप आगे जाकर क्या बनेंगे। 11वीं में प्रवेश लेते समय आपको साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में से किसी एक को चुनना होगा। स्ट्रीम के चुनाव में कोई जल्दबाजी न करें। किसी के दबाव न आएं। अपनी रुचि को पहचानें। हर स्ट्रीम की पूरी जानकारी लें। आर्टस हो, विज्ञान हो या फिर कॉमर्स। हर स्ट्रीम में आगे क्या संभावनाएं है, आपकी रूचि के हिसाब से क्या वो स्ट्रीम आपके लिए बेहतर है। ये जानना बेहद जरूरी है। आमतौर पर देखा जाता है कि स्ट्रीम चयन में माता पिता का दबाव देखने को मिलता है ज्यादातर छात्र अपने अभिभावकों के दबाव में आकर स्ट्रीम का चयन तो कर लेते हैं लेकिन अपने इच्छानुसार स्ट्रीम न मिलने के कारण अपना बेस्ट नहीं दे पाते। इसीलिए जरूरी है कि किसी के दबाव में आकर कोई फैसला न लें। अपने दिमाग में पहले ये सेट कर लें कि आपकी रुचि किस सब्जेक्ट में है और भविष्य में क्या बनना चाहते हैं। उस हिसाब से आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस चुनें।

19 Apr 2025, 10:58:28 AM IST

UBSE UK Board Result 2025 live : 10वीं के छात्र जॉब या प्रोफेशनल कोर्स चुनने में न करें जल्दबाजी

UBSE UK Board Result 2025 live : ऐसी बहुत सी सरकारी नौकरियां और प्रोफेशनल या जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज हैं जिनके लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी जाती है। इनका चुनाव करते समय अपनी योग्यता, कमजोरी और ताकत को पहचानें।

10वीं पास करने के बाद कतई न करें ये गलतियां

10वीं पास करने के बाद छात्र-छात्राओं को अपने करियर को लेकर अहम फैसला लेना होगा। इस अहम पड़ाव पर बहुत से छात्र गलती कर देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें पूरे करियर में भुगतना पड़ता है। यहां हम बता रहे हैं वो चीजें जिससे स्टूडेंट्स को बचना चाहिए।

निर्णय लेने के दौरान इन बातों पर गौर करना चाहिए-

- रुचि को दें प्राथमिकता

- जुनून का आकलन करें

- अपनी शक्तियों और कमजोरियों का विश्लेषण करें

- सही करियर विकल्प की पहचान करें

- दूसरों की मदद लें

- ज्यादा कंफ्यूजन हो तो करियर काउंसलर से बात कर स्ट्रीम चुनें

- लोगों की नहीं करें परवाह

- अपने वरिष्ठ / अभिभावक / शिक्षक के साथ चर्चा करें।

- अभिभावकों को भी बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , UP Board Result Live, MP Board Result, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |