महिला ने लगाई फांसी, हत्या का आरोप
Lakhimpur-khiri News - ग्राम पंचायत मोहिद्दीनपुर के मजरा महमदपुर में 26 वर्षीय सोनी ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। उसका पति प्रेमपाल काम पर गया था जब उसने कमरे में फांसी लगा ली। सोनी की शादी 10 मई 2023 को हुई थी और एक...

क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहिद्दीनपुर के मजरा महमदपुर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर ली। गांव में रहने वाले प्रेमपाल की पत्नी सोनी 26 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के अन्दर कमरे के कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि प्रेमपाल 11:30 बजे हिमालय ढाबा पर काम पर चला गया था उसके बाद पत्नी ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। बताते हैं कि उसकी शादी 10 मई 2023 को हुई थी। एक बेटा है। प्रधान ने घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। सोनी के पिता मौके पर पहुंचे पुलिस को तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।