Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Vacancy : BEd degree holders excluded from railway teacher recruitment Ministerial and Isolated posts

RRB : BEd डिग्रीधारकों को झटका, रेलवे शिक्षक भर्ती से हुए बाहर, देखें योग्यता के नए नियम

  • RRB Recruitment : रेलवे भर्ती बोर्ड ने मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड भर्ती में प्राइमरी शिक्षक पदों के लिए बीएड वालों को अपात्र घोषित कर दिया है

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
RRB : BEd डिग्रीधारकों को झटका, रेलवे शिक्षक भर्ती से हुए बाहर, देखें योग्यता के नए नियम

RRB Recruitment : रेलवे की मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को जबरदस्त झटका लगा है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड भर्ती में प्राइमरी शिक्षक पदों के लिए बीएड वालों को अपात्र घोषित कर दिया है जबकि मूल नोटिफिकेशन में उन्हें योग्य माना गया था। अब बीएड वाले प्राइमरी टीचर पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। अब रेलवे भर्ती बोर्ड ने मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड भर्ती में प्राइमरी शिक्षक पदों के संशोधित योग्यता नियम जारी किए हैं। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने प्राइमरी टीचर पदों के लिए केवल डीएलएड डिप्लोमा धारकों को ही योग्य माना है। बीएड वाले इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते। सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त 2023 के अपने फैसले के तहत कहा था कि केवल बीटीसी ( डीएलएड ) डिप्लोमा धारक ही प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के पात्र होंगे। लेवल-1 (पहली से 5वीं कक्षा तक) में बीएड अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे। पीठ ने एनसीटीई ( राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद ) के उस गजट नोटिफिकेशन को भी खारिज कर दिया था जिसमें बीएड डिग्रीधारकों को लेवल-1 शिक्षक भर्ती के लिए योग्य करार दिया गया था। एनसीटीई की इस अधिसूचना में कहा गया था कि अगर बीएड डिग्रीधारी लेवल-1 में पास होते हैं, तो उन्हें नियुक्ति के बाद छह महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा।

नोटिस में प्राथमिक रेलवे शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक अंग्रेजी, प्राथमिक शिक्षक गणित अंग्रेजी माध्यम, प्राथमिक शिक्षक विज्ञान अंग्रेजी माध्यम, प्राथमिक शिक्षक बंगाली, प्राथमिक शिक्षक हिंदी, प्राथमिक शिक्षक तमिल के पदों की पात्रता शर्तों में बीएड की योग्यता अब हटा ली गई है।

आरआरबी की मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी में 1036 पदों पर भर्ती के लिए 16 फरवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। इसमें शिक्षकों, लाइब्रेरियन, जूनियर ट्रांसलेटर सहित कुल 1036 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), साइंटिफिक सुपरवाइजर (इकोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग), टीजीटी, चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट/ट्रेनिंग, जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, स्टाफ एवं वेलफेयर इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन, म्युजिक टीचर (फीमेल), प्राइमरी रेलवे टीचर, असिस्टेंट टीचर (फीमेल) (जूनियर स्कूल), लाइब्रेरी असिस्टेंट/स्कूल एवं लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट एवं मेटलर्जिस्ट) के पदों पर भर्ती होगी।

ये भी पढ़ें:RRB Group D : क्या है SC, ST, OBC, EWS सर्टिफिकेट की वैलिडिटी, FAQ हुआ जारी

किन किन पदों पर निकली हैं वैकेंसी

स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी शिक्षक) - 187

साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग)- 3

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी शिक्षक) - 338

चीफ लॉ असिस्टेंट - 54

पब्लिक प्रोसीक्यूटर - 20

पीटीआई (इंग्लिश मीडियम)- 18

साइंटिफिक असिस्टेंट / ट्रेनिंग- 2

जूनियर अनुवादक हिंदी - 130

सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर - 03

स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर - 59

लाइब्रेरियन- 10

म्यूजिक शिक्षिका महिला - 03

प्राइमरी रेलवे शिक्षक - 188

सहायक शिक्षिका महिला जूनियर स्कूल - 02

लैब असिस्टेंट / स्कूल - 07

लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट व मेटालर्जिकल ) - 12

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें