Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D Apply Online : FAQ OUT check SC ST OBC EWS certificates validity date issue Railway Group D Recruitment

RRB Group D : 22 फरवरी के बाद जारी SC, ST, OBC, EWS सर्टिफिकेट नहीं चलेंगे, रेलवे ग्रुप डी भर्ती का FAQ जारी

  • रेलवे ग्रुप डी भर्ती में EWS कोटे से आवेदन करने वाले ध्यान रखें कि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 2024-2025 का होना चाहिए। यानी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2024 से 22 फरवरी 2025 के बीच का जारी हुआ होना चाहिए।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
RRB Group D : 22 फरवरी के बाद जारी SC, ST, OBC, EWS सर्टिफिकेट नहीं चलेंगे, रेलवे ग्रुप डी भर्ती का FAQ जारी

RRB Group D Apply Online : रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया www.rrbapply.gov.in पर शुरू कर दी है। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती को लेकर रेलवे ने एक एफएक्यू ( FAQ यानी अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न ) भी जारी किया है जिसमें 60 प्रश्नों के जवाब दिए गए हैं। अभ्यर्थियों की कंफ्यूजन दूर करने के लिए एफएक्यू जारी किया गया है। अभ्यर्थी के आमतौर पर जो सवाल होते हैं, उसे ध्यान में रखकर ये एफएक्यू जारी किया गया है। एफएक्यू में एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की वैलिडिटी को लेकर अहम निर्देश दिए गए हैं। इसके मुताबिक एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट 22 फरवरी 2025 से पहले के जारी होने चाहिए। 22 फरवरी ही फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है। जिन सर्टिफिकेट 22 फरवरी 2025 से पहले का बना होगा, उसे ही आरक्षण का लाभ मिलेगा।

इसके अलावा रेलवे ग्रुप डी भर्ती में ईडब्ल्यूएस कोटे से आवेदन करने वाले ध्यान रखें कि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 2024-2025 का होना चाहिए। यानी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2024 से 22 फरवरी 2025 के बीच का जारी हुआ होना चाहिए।

ईबीसी का मतलब है 'आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग'। आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवार वे हैं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 50,000/- रुपये से कम है (या) बीपीएल कार्ड धारक हैं या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जारी कोई अन्य प्रमाण पत्र (या) रेलवे द्वारा जारी इज्जत एमएसटी धारक हैं। उम्मीदवारों को आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को अन्य पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के साथ भ्रमित नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:रेलवे ग्रुप डी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 32438 वैकेंसी, सिंगल CBT, 10 बड़ी बातें

एफएक्यू में यह भी कहा या है कि अभ्यर्थी ध्यान रखें कि ईबीसी कैटेगरी ओबीसी और ईडब्ल्यूएस से अलग है। उम्मीदवारों को आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को अन्य पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के साथ भ्रमित नहीं होना चाहिए। ईबीसी अभ्यर्थियों को फीस में छूट दी गई है। ईबीसी का मतलब है 'आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग'। आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवार वे हैं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 50,000/- रुपये से कम है (या) बीपीएल कार्ड धारक हैं या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जारी कोई अन्य प्रमाण पत्र (या) रेलवे द्वारा जारी इज्जत एमएसटी धारक हैं। ईबीसी वर्ग के लिए कोई पद आरक्षित नहीं है।

ये भी पढ़ें:35 किलो की बोरी के साथ लगानी होगी दौड़, जानें रेलवे ग्रुप डी भर्ती के PET नियम

एफएक्यू में कहा गया है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे चुने गए रेलवे/आरआरबी में जितने पदों के लिए पात्र हैं, उतने पदों के लिए अपनी वरीयता क्रम दर्शाएं। एक बार वरीयताएं सब्मिट करने के बाद वे अंतिम होंगी और कोई भी बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि आवेदन फीस भुगतान की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025 है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन 25 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक कर सकेंगे। चयनितों कों 18000/- रुपये (लेवल-1) का पे स्केल मिलेगा। आपको बता दें इस भर्ती से पहले साल 2019 में रेलवे ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती निकली थी जिसके लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था।

ग्रुप डी के किन पदों पर होनी हैं भर्तियां

असिस्टेंट (एस एंड टी), सहायक (वर्कशॉप), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज और वैगन, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल), असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट पी.वे, असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप), असिस्टेंट टीएल और एसी, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट टीआरडी, पॉइंट्समैन बी ट्रैकमेंटेनर-IV।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें