Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG 2025 Registration Begins at natboard.edu.in exam will be held on 15th June here how to apply for neet pg

NEET PG 2025: नीट पीजी 2025 के लिए natboard.edu.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू, 15 जून को होगी परीक्षा

  • NEET PG 2025 Registration: एनबीई ने आज 17 अप्रैल 2025 से नीट पीजी (NEET PG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया natboard.edu.in पर शुरू कर दी है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
NEET PG 2025: नीट पीजी 2025 के लिए natboard.edu.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू, 15 जून को होगी परीक्षा

NEET PG 2025 Application Form: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (NBE) ने आज 17 अप्रैल 2025 से नीट पीजी (NEET PG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो 9 मई से 13 मई 2025 तक ओपन की जाएगी।

ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन सिटी स्लिप की जानकारी 2 जून 2025 को दी जाएगी। नीट पीजी 2025 के लिए एडमिट कार्ड 11 जून 2025 को जारी किया जाएगा। नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) में किया जाएगा। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक किया जाएगा। दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया है।

महत्वपूर्ण तारीखें-

1. नोटिफिकेशन- 17 अप्रैल 2025

2. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 अप्रैल 2025

3. आवेदन की अंतिम तिथि- 7 मई 2025

4. परीक्षा तिथि- 15 जून 2025

5. रिजल्ट की घोषणा- 15 जुलाई 2025

परीक्षा शुल्क-

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस- 3,500 रुपये

एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी- 2,500 रुपये

परीक्षा शुल्क यूपीआई या भारत में बैंकों द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या अन्य उपलब्ध तरीकों का उपयोग करके प्रदान किए गए भुगतान गेटवे के माध्यम से जमा किया जाना चाहिए।

नीट पीजी 2025 परीक्षा में उम्मीदवारों से 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। सही उत्तरों के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:नीट पीजी 2025 का नोटिफिकेशन जारी, कल 17 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
ये भी पढ़ें:देश में मेडिकल पीजी MD और MS की कहां कितनी सीटें, देखें राज्यवार ब्योरा

NEET PG 2025: नीट पीजी 2025 के लिए कैसे करें अप्लाई-

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए NEET PG 2025 टैब पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको Application Link टैब पर क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल्स भरनी होगी।

4. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

5. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा।

6. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें