Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE mains session 2 result out 24 candidates got 100 percentile in JEE Main Abdullah became Bihar topper

JEE mains session 2 result: जेईई मेन में 24 परीक्षार्थियों को 100 पर्सेंटाइल, अब्दुल्ला बिहार टॉपर बने

JEE Main Result 2025 , JEE Main Cut Off : एनटीए नेदूसरे सत्र की जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी जेईई मेन अप्रैल सत्र परीक्षा का रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान टीम।Sat, 19 April 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
JEE mains session 2 result: जेईई मेन में 24 परीक्षार्थियों को 100 पर्सेंटाइल, अब्दुल्ला बिहार टॉपर बने

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दूसरे संस्करण के परिणाम शुक्रवार की देर रात 12 बजे घोषित कर दिए गए। परीक्षा में 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। वहीं, 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर अब्दुल्ला बिहार टॉपर बने हैं। राज्य के किसी परीक्षार्थियों को सौ पर्सेंटाइल नहीं मिला है। हालांकि, बड़ी संख्या में छात्र एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई हुए हैं।

परीक्षा में सामान्य श्रेणी के 21 छात्रों को 100 एनटीए स्कोर मिला है। वहीं, ईडब्ल्यूएस में तेलंगाना के वी. अजय रेड्डी ओबीसी में दिल्ली के दक्ष और एससी में यूपी के श्रेयस लोहिया को टॉप स्कोर मिला है।

सौ पर्सेंटाइल पाने वाले 24 टॉपरों में 22 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं। बंगाल की देवदत्ता माझी और आंध्र की साई मनोग्ना गुथीकोंडा ने यह उपलब्धि हासिल की है।

ये भी पढ़ें:जेईई मेन सेशन-2 में किस राज्य में किसने किया टॉप, देखें स्टेट वाइज टॉपर लिस्ट
ये भी पढ़ें:जेईई मेन सेशन-2 के 24 टॉपरों की लिस्ट, सभी के 100 पर्सेंटाइल

टॉपरों में सबसे ज्यादा राजस्थान से : टॉपरों में 7 राजस्थान से, तेलंगाना से 3, महाराष्ट्र से 3, उत्तर प्रदेश से 3, पश्चिम बंगाल से 2, आंध्र प्रदेश 1, दिल्ली से 2, कर्नाटक से 1 और गुजरात से दो टॉपर हैं। इससे पहले दिन में अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी। इसे जेईई मेन की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

पहले और दूसरे सत्र की परीक्षा के आधार पर ऑल इंडिया रैंक जारी की गई है। बता दें कि जेईई मेन में 2024 मे सौ पर्सेंटाइल लाने वाले 56 कैंडिडेट्स थे। 2023 में 43, 2022 में 24 कैंडिडेट्स को 100 एनटीए स्कोर मिला था।

जेईई एडवांस्ड के लिए अर्हता

श्रेणी कटऑफ

सामान्य 93.10

ईडब्ल्यूएस 80.38,

ओबीसी 79.43

एससी 61.15

एसटी 47.90

ढाई लाख से अधिक छात्र एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई

दोनों पालियों को मिलाकर इस वर्ष सर्वाधिक 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने जेईई मेन दिया। इस बार जेईई एडवांस्ड के लिए 2,50,236 छात्र रेस में होंगे। जबकि पिछले साल यह संख्या 2,50,284 थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें