Hindi Newsकरियर न्यूज़ITBP invites application for Head Constable and Constable posts at recruitment.itbpolice.nic.in

ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, अभी करें आवेदन

  • Latest Sarkari Bharti 2024: आई टीबीपी ने हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के 51 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 06:55 PM
share Share
Follow Us on
ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, अभी करें आवेदन

ITBP Vacancy for Head Constable and Constable: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने एक नोटिस जारी कर हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) के 51 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। आईटीबीपी हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी 24 दिसंबर दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2025 रात 11:59 बजे तक है।

ITBP Recruitment 2024: किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है-

हेड-कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक)- 7 पद

कांस्टेबल ( मोटर मैकेनिक)- 44 पद

इसके अलावा 10 प्रतिशत रिक्तियां पूर्व सैनिकों (ESM) के लिए आरक्षित हैं। आईटीबीपी ने कहा कि यदि ईएसएम उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रिक्तियां योग्य उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण खाली रहती हैं, तो उन्हें गैर-ईएसएम उम्मीदवारों द्वारा भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें:नालको में नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

ITBP Recruitment 2024: योग्यता-

1. हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2. आयु सीमा निर्धारित करने के लिए कट-ऑफ तिथि का उल्लेख विस्तृत नोटिस में किया जाएगा।

3. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

4. हेड कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

5. कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

6. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

ITBP Recruitment 2024: वेतन-

1. हेड कांस्टेबल पद पर उम्मीदवारों को हर महीने लेवल-4 के अनुसार 25,500- 81,100 रुपये दिए जाएंगे।

2. कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 21,700-69,100 रुपये मिला करेंगे।

ये भी पढ़ें:ITBP असिस्टेंट सर्जन पद पर निकली नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी

ITBP Recruitment 2024: एप्लिकेशन फीस-

हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। एससी, एसटी और एक्स- सर्विसमैन को फीस से छूट दी गई है।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

ITBP हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भर्ती 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें