Hindi Newsकरियर न्यूज़ITBP Assistant surgeon recruitment 2024 apply now at recruitment.itbpolice.nic.in know salary and eligibility

ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी असिस्टेंट सर्जन पद पर निकली नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी

  • Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। आईटीबीपी ने असिस्टेंट सर्जन (असिस्टेंट कमांडेंट/वेटरिनरी) पद पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 09:10 PM
share Share
Follow Us on
ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी असिस्टेंट सर्जन पद पर निकली नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी

Latest Sarkari Bharti 2024: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। आईटीबीपी ने असिस्टेंट सर्जन (असिस्टेंट कमांडेंट/वेटरिनरी) पद पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है और आप आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2024 है।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 27 पदों पर असिस्टेंट सर्जन की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 12 पद जनरल कैटेगरी, 4 पद एससी, 1 एसटी, 6 ओबीसी और 4 पद EWS के लिए आरक्षित हैं।

योग्यता-

1. उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 24 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

2. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

3. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वेटरिनरी साइंस और एनिमल हसबैंड्री में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।

4. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास वेटरिनरी काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ रजिस्ट्रेशन भी होना आवश्यक है।

5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।

एप्लीकेशन फीस-

आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों 400 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार और एक्स-सर्विसमैन को कोई भी फीस जमा नहीं करनी होगी।

सैलरी-

उम्मीदवारों को लेवल 10 के अनुसार उनकी सर्विस के दौरान 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये मिला करेंगे।

ITBP असिस्टेंट सर्जन (असिस्टेंट कमांडेंट/वेटरिनरी) पद भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें