Hindi Newsकरियर न्यूज़HPSC Assistant Professor Recruitment 2025 for 2424 posts registration window reopen from 1st March

HPSC Assistant Professor Recruitment: 1 मार्च से दोबारा शुरू होंगे हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन

  • HPSC Assistant Professor Recruitment: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए दोबारा से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को hpsc.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
HPSC Assistant Professor Recruitment: 1 मार्च से दोबारा शुरू होंगे हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन

HPSC Assistant Professor Recruitment 2025: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए दोबारा से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया है। जो अभ्यर्थी पहले असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे उनके पास दोबारा से आवेदन करने का सुनहरा मौका है। आवेदन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 1 मार्च 2025 से खुलेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 (शाम 5 बजे तक) निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा।

HPSC Assistant Professor 2025 Recruitment: HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पद भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार कैसे आवेदन करें-

1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट regn.hpsc.gov.in या फिर hpsc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

3. इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

4. इसके बाद आपको मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

5. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस को भरना होगा।

6. फीस भरने के बाद उम्मीदवारों को सबमिट पर क्लिक करना होगा।

7. उम्मीदवार को बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म तभी पूरा होगा, जब आप उसमें अपने सिग्नेचर करेंगे।

8. उम्मीदवार ध्यान से कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।

9. इसके बाद आप भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी करा सकते हैं।

HPSC Assistant Professor 2025 Recruitment Notification Link

वैकेंसी डिटेल्स-

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आयोग 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती करेगा। जिसमें 1273 पद जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हैं, 429 पद एससी, 361 पद बीसीए, 137 पद बीसीबी और 224 पद EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें:पंजाब पुलिस कांस्टेबल के 1746 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें योग्यता
ये भी पढ़ें:बैंक से लेकर असम राइफल्स में 10,000+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी

शैक्षणिक योग्यता-

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री उस विषय में होनी चाहिए, जिसके लिए वे अप्लाई कर रहे हैं, साथ ही उनके मास्टर्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। मैट्रिक तक हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है। उम्मीदवारों ने UGC या CSIR द्वारा आयोजित नेशनल एलिजीबिटी टेस्ट पास किया होना चाहिए या उनके पास पीएचडी डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष 15 जुलाई, 2024 तक होनी चाहिए।

एप्लीकेशन फीस-

जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी। एससी, बीसीए, बीसीबी और EWS उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करनी होगी। हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

परीक्षा पैटर्न-

उम्मीदवारों को सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट देना होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में उम्मीदवारों से 100 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए उन्हें 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस पेपर का कुल अंक 100 होगा। सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का कुल अंक 150 होगा, जिसके लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें