Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato share price may jumps 39 percent expert bullish

39% चढ़ेगा Zomato का शेयर, एक्सपर्ट बुलिश, आज कंपनी के शेयरों में तेजी

  • ब्रोकरेज फर्म Bernstein फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato Share) के प्रदर्शन को लेकर बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में कंपनी के शेयरों में 39.2 प्रतिशत की उछाल देखने को मिलेगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
39% चढ़ेगा Zomato का शेयर, एक्सपर्ट बुलिश, आज कंपनी के शेयरों में तेजी

ब्रोकरेज फर्म Bernstein फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato Share) के प्रदर्शन को लेकर बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में कंपनी के शेयरों में 39.2 प्रतिशत की उछाल देखने को मिलेगी। इस भविष्यवाणी का असर भी कंपनी के शेयरों पर पड़ा है। बता दें, आज यानी मंगलवार को दिन में कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहे हैं।

क्या दिया है टारगेट प्राइस?

जोमैटो के लिए ब्रोकरेज हाउस ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। Bernstein ने 310 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि कंपनी के 52 वीक हाई 304 रुपये से थोड़ा अधिक है। बता दें, 52 वीक हाई से सोमवार की क्लोजिंग तक कंपनी के शेयर 27 प्रतिशत तक टूट गए थे।

ये भी पढ़ें:1 महीने में 125% का रिटर्न, निवेशकों का पैसा हुआ डबल, भाव अब भी 50 रुपये से कम

ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी क्विक कॉमर्स सेगमेंट लीडरशिप की पोजीशनल को बनाए रखने में सफल रहेगा। बता दें, जोमैटो, जियो फाइनेंशियल के साथ निफ्टी50 इंडेक्स में 28 मार्च से शामिल होने जा रहा है। इस वजह से जोमैटो के शेयरों पर निवेशकों का फोकस बना रहेगा।

रिब्रांडिंग पर जोमैटो का फोकस

कंपनी ने इसी महीने की शुरुआत में Eternal Ltd को रिब्रांड करने का ऐलान किया है। इससे साफ लग रहा है कि कंपनी फूड डिलीवरी के अलावा ब्लिंकिट, डिस्ट्रीक्ट और हाइपरप्योर जैसे अलग-अलग बिजनेस पर फोकस बढ़ेगा।

कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट

दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 59 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 57 प्रतिशत गिरावट आई है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रुपये रहा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें