Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shree Rama Newsprint share hit lower circuit stock price much below 50 rupee

1 महीने में 125% का रिटर्न, निवेशकों का पैसा हुआ डबल, भाव अब भी 50 रुपये से कम

  • Shree Rama Newsprint share price: बीते एक महीने में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 125 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, 2025 में इस श्री राना न्यूजप्रिंट के शेयरों का भाव 91 प्रतिशत बढ़ा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
1 महीने  में 125% का रिटर्न, निवेशकों का पैसा हुआ डबल, भाव अब भी 50 रुपये से कम

Shree Rama Newsprint share price: श्री रामा न्यूजप्रिंट के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है। इस अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 34.57 रुपये के लेवल पर मंगलवार को पहुंच गया। बीते 6 कारोबारी दिन से लगातार कंपनी के शेयरों में आ रही तेजी पर आज ब्रेक लग गया।

1 हफ्ते में 50 प्रतिशत चढ़ गया स्टॉक

श्री रामा न्यूजप्रिंट के शेयरों की कीमतों में बीते एक हफ्ते के दौरान 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 24 फरवरी को 36.40 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंचने में सफल रहा है।

ये भी पढ़ें:1 हफ्ते में 35% की तेजी, आज फिर से शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 8% उछला भाव

बीते एक महीने में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 125 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, 2025 में इस श्री राना न्यूजप्रिंट के शेयरों का भाव 91 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, एक महीने में बेंचमार्क सेंसेक्स 2 प्रतिशत लुढ़क गया था। वहीं, इस साल यह 25 प्रतिशत तक टूट गया था।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा?

कंपनी के नजरिए से दिसंबर तिमाही अच्छी नहीं रही है। कंपनी का नेट लॉस इस दौरान बढ़कर 80.65 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 10.09 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का रेवन्यू 6.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 12.43 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही कंपनी का रेवन्यू 13.25 करोड़ रुपये रहा था। यानी रेवन्यू के मोर्चे पर भी कंपनी को झटका लगा है।

शेयरहोल्डिंग की बात करें तो दिसंबर क्वार्टर में कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 74.76 प्रतिशत थी। वहीं, पब्लिक के पास 25.24 प्रतिशत हिस्सा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें