Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato ltd share focus on monday this is the reason check details

Zomato के निवेशकों के लिए कल है बड़ा दिन, शेयरों पर बनाए रखनी होगी नजर

  • Zomato share price : जोमैटो लिमिटेड के लिए सोमवार का दिन बड़ा दिन है। कंपनी पहली बार बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स शामिल होने जा रही है। जोमैटो, जेएसडब्ल्यू स्टील को रिप्लेस करने जा रही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 11:35 AM
share Share
Follow Us on
Zomato के निवेशकों के लिए कल है बड़ा दिन, शेयरों पर बनाए रखनी होगी नजर

Zomato share price : सोमवार का दिन जोमैटो लिमिटेड के लिए बड़ा दिन होने जा रहा है। 23 दिसंबर को जोमैटो को बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल कर लिया जाएगा। यह पहली एज टेक कंपनी होगी जिसे 30 शेयरों वाले इस इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। जोमैटो को शामिल किए जाने पर फैसला 20 दिंसबर को ही हो गया था। बता दें, जोमैटो, जेएसडब्ल्यू स्टील को रिप्लेस करने जा रही है।

नुवामा अलटरेनेटिव एंड क्वांटीटेटिव रिसर्च के अनुसार जोमैटो के सेंसेक्स में शामिल किए जाने से करीब 513 मिलियन डॉलर का प्रवाह होगा। वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील के जाने से करीब 252 मिलियन डॉलर के आउटफ्लो की संभावना है।

ये भी पढ़ें:10 करोड़ रुपये के आईपीओ पर मिला ₹14000 करोड़ का एप्लिकेशन

मार्केट लीडर बनकर उभरी है कंपनी

जोमैटो का बीएसई इंडेक्स में शामिल किया जाना दर्शाता है कि कंपनी की स्थिति अच्छी है। फूड डिलीवरी कंपनी मार्केट लीडर के तौर पर उभरी है। इस कंपनी के शामिल होने से स्टॉक मार्केट में टेक कंपनियों के बढ़ते प्रभाव को भी समझा जा सकता है।

जोमैटो के निवेशकों के पिछला एक साल रहा शानदार

शुक्रवार को जोमैटो लिमिटेड के शेयर बीएसई में बाजार के बंद होने के समय पर 2.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 281.85 रुपये के लेवल पर था। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 43 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते एक साल में जोमैटो के शेयरों का भाव 126 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, 2 साल में इस फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने 348 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें:23 तारीख को 6 कंपनियों IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका

जोमैटो का प्रदर्शन कैसा?

सितंबर तिमाही के दौरान जोमैटो का प्रदर्शन शानदार रहा था। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 176 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 389 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। बता दें, एक साल पहले कंपनी को इसी तिमाही 36 करोड़ रुपये प्रॉफिट हुआ था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें