Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NACDAC Infrastructure IPO subscribed more than 2200 times Listing this week

10 करोड़ रुपये के IPO पर मिला ₹14000 करोड़ का एप्लिकेशन, इस हफ्ते होगी लिस्टिंग, जानिए ग्रे मार्केट का हाल

  • एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ (NACDAC Infrastructure IPO) को अबतक के इतिहास में सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन मिला प्राप्त हुआ है। कंपनी के आईपीओ का साइज महज 10.01 करोड़ रुपये का था। जबकि कंपनी को बोलियां 14000 करोड़ रुपये का एप्लिकेशन प्राप्त हुआ है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 09:39 AM
share Share
Follow Us on
10 करोड़ रुपये के IPO पर मिला ₹14000 करोड़ का एप्लिकेशन, इस हफ्ते होगी लिस्टिंग, जानिए ग्रे मार्केट का हाल

NACDAC Infrastructure IPO : एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ को अबतक के इतिहास में सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन मिला प्राप्त हुआ है। कंपनी के आईपीओ का साइज महज 10.01 करोड़ रुपये का था। जबकि कंपनी को बोलियां 14000 करोड़ रुपये का एप्लिकेशन प्राप्त हुआ है। बता दें, यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित था। कंपनी आईपीओ के जरिए 28.60 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।

ये भी पढ़ें:23 तारीख को 6 कंपनियों IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका

2200 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन

एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ 17 दिंसबर को खुल गया था। कंपनी के आईपीओ पर 19 दिसंबर तक दांव लगाने का मौका था। इन दिनों के दौरान इस इश्यू को 2200 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। आईपीओ के क्लोजिंग डे पर रिटेल कैटगरी में 2503 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। बता दें, सब्सक्रिप्शन के लिहाज से दूसरे नंबर पर HOAC Foods India Ltd का आईपीओ है। इस आईपीओ को 2000 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था।

कब है लिस्टिंग?

कंपनी ने आईपीओ के लिए 33 रुपये से 35 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 4000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,40,000 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमईमें 24 दिंसबर को प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें:एंकर निवेशकों से 149 करोड़ रुपये जुटाते ही IPO के GMP ने लगाई छलांग

ग्रे मार्केट से क्या मिल रहे हैं संकेत?

इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि इश्यू प्राइस से अधिक है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग के वक्त दिखा तो निवेशकों को बंपर फायदा हो सकता है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें