Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Wipro bonus shares record date 3 dec tomorrow given 14 times bonus share

14वीं बार बोनस शेयर देने जा रही यह दिग्गज कंपनी, कल फोकस में रहेंगे शेयर, आपका है दांव?

  • Wipro bonus shares record date: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी के शेयर कल एक्स डेट पर कारोबार करेंगे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on
14वीं बार बोनस शेयर देने जा रही यह दिग्गज कंपनी, कल फोकस में रहेंगे शेयर, आपका है दांव?

Wipro bonus shares record date: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी के शेयर कल एक्स डेट पर कारोबार करेंगे। बता दें कि बेंगलुरु स्थित आईटी प्रमुख ने अक्टूबर में शेयरधारकों के लिए 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की थी। यानी अगर आपके पास कंपनी के एक शेयर हैं तो एक और अतिरिक्त शेयर दिए जाएंगे। इसके लिए कंपनी ने मंगलवार, 3 दिसंबर, 2024 को रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी थी।

कंपनी ने 14 बार बांटे हैं बोनस शेयर

कंपनी इस बार 14वें बोनस इश्यू जारी कर रही है। पहली बार अक्टूबर 1971 में बोनस शेयर दिया था। कंपनी ने अलग-अलग बोनस इश्यू पर विचार किया था। पहले बोनस इश्यू में रेशियो 1:3 था (इसका मतलब है कि प्रत्येक तीन शेयरों के लिए, शेयरधारकों को एक अतिरिक्त शेयर प्राप्त होगा), फिर अगले 6 बोनस इश्यू के लिए, अनुपात 1:1 था (इसका मतलब है कि प्रत्येक रखे गए शेयर के लिए) शेयरधारकों को अतिरिक्त 1 शेयर प्राप्त होगा)।

इसके बाद कंपनी ने अगले 2 सालों के लिए 2:1 अनुपात में बोनस की घोषणा की (इसका मतलब है कि प्रत्येक शेयर के लिए शेयरधारकों को 1 अतिरिक्त शेयर मिलेगा)। इसके बाद कंपनी ने 2005 में 1:1 के बोनस, 2010 में 2:3 के बोनस और फिर 2017 में 1:1 के बोनस रेशियो की घोषणा की। आखिरी बार कंपनी ने जनवरी 2019 1:3 रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें:₹60 के शेयर पर मेहरबान हैं विदेशी निवेशक, खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, 2500% चढ़ा भाव
ये भी पढ़ें:₹70 के पार जाएगा यह एनर्जी शेयर, खरीदने की मची लूट, पहले ₹2 था भाव

कंपनी के शेयर

विप्रो लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को 2% तक चढ़कर 585 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 22% का रिटर्न दिया है। सालभर मे 45% और पांच साल में इसने 145% तक का रिटर्न दिया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें