Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़One Point One Solutions Ltd share surges 2500 percent return now FII raise 10 percent stake

₹60 के शेयर पर मेहरबान हैं विदेशी निवेशक, खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, 2500% तक चढ़ चुका है भाव

  • Penny Stock: टेक्नोलॉजी इनेबल्ड बिजनेस सॉल्यूशन कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 4% तक टूटकर 60.01 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, कंपनी के शेयर में पिछले दिनों तूफानी तेजी देखी गई थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 09:50 PM
share Share
Follow Us on
₹60 के शेयर पर मेहरबान हैं विदेशी निवेशक, खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, 2500% तक चढ़ चुका है भाव

Penny Stock: एनएसई लिस्टेड वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर (One Point One Solutions Ltd) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। टेक्नोलॉजी इनेबल्ड बिजनेस सॉल्यूशन कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 4% तक टूटकर 60.01 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, कंपनी के शेयर में पिछले दिनों तूफानी तेजी देखी गई थी और हाल ही महीनों में इस शेयर में विदेशी निवेशकों ने भी जमकर दांव लगाए हैं।

एफआईआई की हिस्सेदारी बढ़ी

एक्सचेंज डेटा के अनुसार, एफआईआई ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी सितंबर 2024 में 3.19 प्रतिशत से बढ़ाकर 13.70 प्रतिशत कर दी। वहीं, डीआईआई की हिस्सेदारी अब 3.17 प्रतिशत है, जो पहले 0.60 प्रतिशत थी। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए डेटा एनालिटिक्स और उपभोक्ता क्रेडिट रिपोर्टिंग में विशेषज्ञता वाली एक प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनी के साथ डील की भी जानकारी दी है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह समझौता वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड के लिए एक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका उद्देश्य अपने ओमनी-चैनल ग्राहक अनुभव को रिफाइनिंग करने में पार्टनर का समर्थन करने के लिए ग्राहक पार्टिसिपेंट्स सॉल्यूशन में अपने अनुभव का लाभ उठाना है।''

ये भी पढ़ें:₹70 के पार जाएगा यह एनर्जी शेयर, खरीदने की मची लूट, पहले ₹2 था भाव
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश ने अडानी को दिया झटका, पेमेंट विवाद के बीच बिजली खरीद में की कटौती!

वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक साल में वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर 15 फीसदी चढ़े हैं। पिछले दो सालों में इस शेयर ने 470 फीसदी का मेगा रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में काउंटर ने निवेशकों के पैसे को 2,520 प्रतिशत से अधिक बढ़ा दिया है। इस दौरान यह शेयर 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 77.50 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 44.65 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,532.9 करोड़ रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें