Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Technologies Q3 Results posted 1 percent down profit 169 crore rupees stock surges

टाटा की इस कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट, 15 दिन से निगेटिव में हैं शेयर, आपका भी है दांव?

  • Tata Technologies Q3 Results: टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट गिरा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
टाटा की इस कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट, 15 दिन से निगेटिव में हैं शेयर, आपका भी है दांव?

Tata Technologies Q3 Results: टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट गिरा है। टाटा टेक्नोलॉजीज का अक्टूबर से दिसंबर तक में नेट प्रॉफिट 1% गिर गया और यह एक साल पहले की अवधि में 170 करोड़ रुपये के मुकाबले 169 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 1,317 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के 1,289 करोड़ रुपये के मुकाबले 2% बढ़ गया।

क्या है डिटेल

क्रमिक आधार पर Q2FY25 में कंपनी का टैक्स के बाद प्रॉफिट (पीएटी) 157 करोड़ रुपये की तुलना में 7% बढ़ गया। इस बीच, जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 1.6% बनाम 1,296 करोड़ बढ़ गया। बता दें कि बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे ऐलान किए गए। बीएसई पर टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर सोमवार के बंद भाव से 4.30 रुपये या 0.53% की बढ़त के साथ 816.75 रुपये पर बंद हुए।

ये भी पढ़ें:बाजार बंद होते ही अडानी की कंपनी का बड़ा ऐलान, ₹25000 करोड़ का मिला मेगा ऑर्डर
ये भी पढ़ें:वजूद में आई मुकेश अंबानी की एक और कंपनी, शेयर क्रैश, 5% गिरा भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

टाटा टेक के शेयर इस साल अब तक निगेटिव में हैं। कंपनी के शेयर जनवरी के करीबन 15 कारोबारी दिन में 9% गिर गए हैं। सालभर में इसमें 28% की गिरावट और छह महीने में 20% तक की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1,179 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 791 रुपये है। इसका मार्केट कैप 33,132.98 करोड़ रुपये है। बता दें कि कंपनी के शेयर अपने हाई से 30% से अधिक डाउन हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें